Latest News खेल

Tokyo Olympics से पहले AFI ने खिलाड़ियों के सामने रखी शर्त, होगा फिटनेस टेस्ट


  • टोक्यो ओलिंपिक के लिए जाने से पहले एएफआई (Athletics Federation Of India) ने अपने खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट लेने का फैसला किया है. शुक्रवार को पैदल चाल के एथलीट केटी इरफान (KT Irfan) और भावना जाट (Bhawna Jat) का फिटनेस हुआ वहीं मुरली श्रीशंकर 21 जुलाई को अपनी फिटनेस साबित करेंगे. फिटनेस टेस्ट में पास होने पर ही खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे. ये तीनों अभी बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्र में अभ्यास कर रहे हैं.

एएफआई अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने पीटीआई से कहा, ‘हम अनफिट एथलीटों को ओलिंपिक नहीं ले जा सकते हैं. हमें यह देखना होगा कि एथलीटों ने कब ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया और क्या वे चोटमुक्त और प्रतियोगिता के लिये फिट हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यह केवल फिटनेस परीक्षण है और हम किसी तरह से क्वालीफिकेशन मानदंड को नहीं परख रहे हैं’

इरफान और भावना ने दिया फिटनेस टेस्ट

इरफान ओलिंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले ट्रैक एवं फील्ड के पहले एथलीट थे. उन्होंने मार्च 2019 में जापान के नोमी में एशियाई पैदल चाल चैंपियनशिप के दौरान क्वालीफाई किया था. उनकी आखिरी प्रतियोगिता मार्च में रांची में राष्ट्रीय पैदल चाल चैंपियनशिप थी जिसमें उन्होंने रेस पूरी की थी. इसके बाद मई में वह कोविड-19 से संक्रमित हो गये लेकिन अब उससे उबर चुके हैं. भावना ने महामारी शुरू होने से कुछ समय पहले राष्ट्रीय पैदल चाल चैंपियनशिप 2020 में ओलिंपिक में जगह बनायी थी. वह इस साल मार्च में रांची में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान प्रियंका गोस्वामी के बाद दूसरे स्थान पर रही थी. प्रियंका भी ओलिंपिक में भाग लेगी. उन्होंने बेंगलुरू से कहा, ‘मेरा आज फिटनेस टेस्ट था और मैंने अच्छा किया. मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं.’

21 जुलाई को होगा श्रीशंकर का फिटनेस टेस्ट

श्रीशंकर का 21 जुलाई को बेंगलुरू में फिटनेस परीक्षण होगा. उन्होंने मार्च में राष्ट्रीय सीनियर फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान टोक्यो ओलिंपिक के लिये क्वालीफाई किया था. वह राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप (25 से 29 जून) से अपनी स्पर्धा शुरू होने से कुछ देर पहले हट गये थे. एएफआई ने 23 जुलाई से शुरू होने वाले ओलिंपिक के लिये 26 सदस्यीय टीम का चयन किया है. टोक्यो ओलिंपिक में एथलेटिक्स की स्पर्धाएं 30 जुलाई से शुरू होंगी और भारतीय एथलीटों के इस महीने के आखिरी सप्ताह में वहां रवाना होने की संभावना है.