- टोक्यो पैरालंपिक की शुरुआत आज से हो रही है। खेलों के महाकुंभ के उद्घाटन समारोह के दौरान भारत की तरफ से टेक चंद ध्वजवाहक होंगे। इससे पहले थंगावेलू मरियप्पन उद्घाटन समारोह में ध्वजवाहक के रूप में भारतीय दल का नेतृत्व करने वाले थे। लेकिन कोरोना मरीज के संपर्क में आऩे के बाद मरियप्पन की जगह अब टेक चंद ध्वजवाहक होंगे। टोक्यो पैरालंपिक का उद्घाटन समारोह भारतीय सयमानुसार शाम 4.30 बजे होगा। उद्घाटन समारोह के बाद ही खेलों का आगाज हो जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थंगावेलू मरियप्पन कोरोना संक्रमित एक विदेशी यात्री के संपर्क में आए थे। हालांकि खेल गांव पहुंचकर उन्होंने जब अपनी कोरोना जांच कराई तो रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बावजूद आयोजन कमेटी ने मरियप्पन को उद्घाटन समारोह में शामिल होने की इजाजत नहीं दी।
पैरालंपिक खेलों के दौरान भाला फेंक एथलीट देवेंद्र झाझरिया पर सबकी निगाहें रहेंगी। देवेंद्र एथेंस पैरालंपिक 2004 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इसके बाद रियो पैरालंपिक में भी वह स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे। अब टोक्यो पैरालंपिक में एक बार फिर देवेंद्र झाझरिया से पदक जीतने की उम्मीद होगी।