Latest News खेल नयी दिल्ली

Tokyo Paralympics: भाविना पटेल को फाइनल में पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य लोगों ने दी बधाई


  • नई दिल्ली। टोक्यो पैरालिंपिक में भारतीय खिलाड़ी भाविना पटेल ने टेबल टेनिस में इतिहास रच दिया है। वह महिला सिंगल्स के क्लास-4 के फाइनल में पहुंच गई हैं। सेमीफाइनल में उन्होंने चीन की मियाओ झांग को 3-2 से हराया। इसके साथ ही वह गोल्ड से एक जीत दूर है। फाइनल मुकाबला वह रविवार को खेलेंगी। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी और कहा कि इस मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ दें और बगैर दबाव के खेलें।

पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘बधाई भाविना पटेल! आपने बेहतरीन खेल दिखाया। पूरा देश आपकी सफलता के लिए प्रार्थना कर रहा है और कल आपका उत्साह बढ़ाएगा। अपना सर्वश्रेष्ठ दें और बिना किसी दबाव के खेलें। आपकी उपलब्धियां पूरे देश को प्रेरणा देती हैं।’

 

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी भाविना पटेल को बधाई दी।

कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया, ‘टोक्यो 2020 पैरालिंपिक में इतिहास रचने के लिए भाविना पटेल को बधाई। भाविना पटेल ने चीन की झांग मियाओ को हराकर विमेंस सिंगल्स क्लास 4 के फाइनल में प्रवेश किया!’

पूर्व ओलिंपियन और भाजपा नेता राजवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट करके कहा, ‘पैरालिपिंक के फाइनल में पहु्ंचने पर भाविना पटेल को बधाई।’

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट करके कहा, ‘भाविना पटेल को इतिहास रचने के लिए बधाई। पूरा देश आपका समर्थन कर है।’