नई दिल्ली, : खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने बुधवार को दिल्ली के बाजारों में टमाटर की खुदरा कीमतों में लगातार वृद्धि से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। टमाटर की कीमतों में लगातार तेजी के कारणों को जानने के लिए हुई बैठक में आयुक्त, खाद्य और नागरिक आपूर्ति (सीएफएस), ज्वाइंट कमिश्नर,(सीएफएस) और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की इंटेलिजेंस टीम के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
इमरान ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति आयुक्त को निर्देशित किया कि टमाटर की कीमतों में अचानक वृद्धि के कारणों का पता लगाने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग की मार्केट इंटेलिजेंस यूनिट को बाजार में तुरंत कार्रवाई करने के लिए उतारा जाए। इमरान ने प्याज, आलू एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों से संबंधित ट्रेंड की भी समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को किसी भी आवश्यक वस्तु की जमाखोरी गतिविधि के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।मंत्री ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को आजादपुर मंडी, ओखला मंडी, गाजीपुर मंडी, केशोपुर मंडी आदि थोक बाजारों का सघन निरीक्षण करने का निर्देश दिया।