मुजफ्फरपुर। छठ पूजा (Chhath Puja 2024) के बाद घर से काम पर लौटने वालों की भीड़ से ट्रेनों में कंफर्म टिकट के लिए मारामारी चल रही है। जंक्शन के रिजर्वेशन काउंटर के पास तत्काल टिकट के लिए वे रतजगा कर रहे हैं। इसके बावजूद कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा। 24 घंटे लाइन में लगने के बाद भी टिकट नहीं मिलने पर उन्हें दलाल से ही टिकट लेना पड़ रहा है। यह इसलिए कि तत्काल सेवा पर दलालों का कब्जा है।
तत्काल टिकट के लिए वे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, आम लोगों को तत्काल टिकट मिलने की बात तो दूर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म (आईआरसीटीसी) की साइट ही ‘अनरीचबल’ हो जा रही है। इससे यात्री दलालों के चंगुल में फंस रहे हैं। दलाल दूरी और भीड़ के हिसाब से उनका दोहन कर रहे हैं। एक हजार रुपये से लेकर तीन-तीन हजार रुपये तक अधिक वसूल कर रहे हैं। ये लोग ट्रेन के टिकट ही नहीं काट रहे, हवाई जहाज से दिल्ली, बेंगलुरू, कोलकाता के टिकट भी बेच रहे हैं। हवाई किराया महंगा होने का भरपूर फायदा उठाया जा रहा है। बता दें कि पिछले साल पूर्व मध्य रेल में सोनपुर रेलमंडल सहित सभी रेलमंडलों में 500 से अधिक टिकट दलाल पकड़े गए थे। इस बार मार्च में रोक लगने के कारण मात्र सवा सौ ही पकड़े गए। इसमें सांसदों के लेटरपैड का स्तेमाल करने वाला भी पकड़ा गया था। उसके पास से पांच सौ सांसदों के लेटरपैड पैड जब्त किए गए थे। इनमें 200 लेटरपैड विशाखापतनम की आरपीएफ जब्त कर ले गई।