नई दिल्ली, तुनीषा शर्मा की मौत के बाद फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी ने मृतक एक्ट्रेस के परिवार से कई प्रश्न पूछे हैं। इसके पहले बीते शनिवार को तुनीषा शर्मा दास्तान ए कबूल कर सेट पर मृत पाई गई थी। वह 20 वर्ष की थी। पायल ने कहा कि तुनीषा ने 2018 में एक इंटरव्यू दिया था। इसमें उसने डिप्रेशन से जूझने और मेंटली स्ट्रांग नहीं होने की बात कही थी।
पायल रोहतगी को पति संग्राम सिंह के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है
पायल रोहतगी को अपने पति संग्राम सिंह के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने तुनीषा शर्मा के बारे में बात की है। उन्होंने कहा, ‘सन 2018 में तुनीषा ने इंटरव्यू दिया था तब वह 16-17 साल की थी। इसमें उसने बताया था कि वह मेंटली स्ट्रांग नहीं है और वह डिप्रेशन से भी जूझ चुकी है। ऐसे में परिवार को अपने बच्चों पर ध्यान देना चाहिए, खास करके जब वे ऐसा कहते हैं कि वह मेंटली स्ट्रांग नहीं है।’
तुनीषा शर्मा की मां ने शीजान मोहम्मद खान को बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराया है
पायल रोहतगी ने आगे कहा कि टीवी कलाकारों की दुनिया बहुत ही हेक्टिक है। ऐसे में वे मानसिक स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। तुनीषा शर्मा 24 दिसंबर को अली बाबा दास्ताने ए कबूल के सेट पर मृत पाई गई थी। उनके ब्वॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान को जानबुझकर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। तुनीषा शर्मा की मां ने शीजान मोहम्मद खान को बेटी की मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
‘तुनीषा अपने परिवार में कमाने वाली थी तो उस पर काम करने का दबाव था’
पायल रोहतगी कहती है, ‘वह 20 साल की थी। 2018 में उन्होंने डिप्रेशन से जूझने की बात कही थी। उन्होंने यह भी कहा था कि वह मानसिक तौर पर मजबूत नहीं है। ऐसे में परिवार के बड़ों की जिम्मेदारी होती है कि वे उनका ध्यान दें। वह अपने परिवार में कमाने वाली थी तो उस पर काम करने का दबाव था। ऐसे में बहुत इंपॉर्टेंट है कि बड़े लोग ध्यान दें अपने बच्चों के ऊपर कि वह कैसे कोपअप कर रहे हैं क्योंकि टेलीविजन का काम बहुत ही तनावपूर्ण है।’ इसके पहले पुलिस ने सीसीटीवी बरामद किया है। इसमें तुनीषा शर्मा की मौत के पहले उनकी उनके ब्वॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान से बहस होती नजर आ रही है। पुलिस ने अब शो के प्रोडक्शन मैनेजर को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।