- माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के अकॉउंट को अनवेरिफाइड करने के कुछ समय बाद फिर वेरिफाइड कर दिया है। सरकार की नाराजगी के बाद ट्विटर ने अपनी गलती मानते गए ये कदम उठाया। सरकार की ओर से कहा गया था कि उपराष्ट्रपति देश का दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद है। संविधानिक पद पर बैठे व्यक्ति किसी पार्टी का हिस्सा नहीं होते। इसलिए सरकार ट्विटर की इस हरकत को संवैधानिक अनादर की नजर से देखती है।
भारत ट्विटर का इस मामले में कहना है कि लंबे वक्त से अकाउंट लॉग इन नहीं होने के कारण ऐसा हुआ था, लेकिन सरकार के कड़े रुख के बाद उपराष्ट्रपति के पर्सनल ट्विटर अकॉउंट पर ब्लू टिक (ब्लू बैज) वापस कर दिया गया।उपराष्ट्रपति के आलावा आरएसएस के कई नेताओं कुष्ण कुमार, अरुण कुमार के साथ भैयाजी जोशी, सुरेश सोनी के ट्विटर अकाउंट भी अनवेरिफाइड कर दिए गए थे, हालांकि इन लोगों के अकॉउंट वेरिफाइड नहीं किए गए हैं।
दरअसल, आज सुबह ही ट्विटर ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का अकॉउंट अनवेरिफाइड कर उनके पर्सनल ट्विटर अकॉउंट से ब्लू टिक (ब्लू बैज) हटा दिया था। इस बात की जानकारी सामने आते ही सोशल मीडिया पर ‘Vice President of India’ ट्रेंड होने लगा है। लोगों ने ट्विटर के इस फैसले के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी।