Post Views:
596
सैन फ्रांसिस्को,। Tesla के सीईओ Elon Musk इस हफ्ते पहली बार ट्विटर के कर्मचारियों से बात करेंगे। इस बातचीत का उदेश्य कर्मचारियों के डर को दूर करना और उनके सामने मस्क का अपना दृष्टिकोण रखना होगा। मस्क ट्विटर के कर्मचारियों को एक वर्चुअल मीटिंग के जरिए संबोधित करेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार मस्क के 44 बिलियन डॉलर के twitter अधिग्रहण सौदे पर उनसे सवाल पूछे जायेंगे। मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर बॉट्स की उपस्थिति पर जवाब मिलने तक अपनी डील को रोक दिया है।