नई दिल्ली, । भारतीय अंडर 19 टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में हुए विश्व कप में शानदार खेल के दम पर ट्राफी अपने नाम की। पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए शानदार खेल दिखाने वाले राजवर्धन हेंगरगेकर विवादों में फंस गए हैं। उनको अंडर 19 टीम में उम्र छुपाकर जगह बनाने का आरोप लग रहा है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही उनके खेल से प्रभावित हुए तमाम लोग बेहद आश्चर्यचकित हैं।
हाल ही अंडर-19 विश्व कप की विजेता टीम का हिस्सा रहे भारत के युवा आलराउंडर राजवर्धन हेंगरगेकर उम्र विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। महाराष्ट्र के खेल आयुक्त ओम प्रकाश बाकोरिया के अनुसार हेंगरगेकर की वास्तविक उम्र 21 साल है। उनके मुताबिक हेंगरगेकर तेरना पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। स्कूल के रिकार्ड के मुताबिक उनकी असली जन्मतिथि 10 जनवरी 2001 थी जो कक्षा पहली से सातवीं तक यही रही।