Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

UAE ने भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम का किया स्वागत,


दुबईः भारत-पाकिस्तान के बीच जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम को लेकर सहमति बनने के बाद कई देशों ने इस फैसले का स्वागत किया है । अमेरिका के बाद अब युद्ध विराम की पहल का संयुक्त अरब अमीरात ने स्वागत किया । UAE के विदेश मंत्रालय ने इस सीमा को विवादित बताते हुए दोनों देशों को युद्ध विराम के पालन करने के महत्व पर जोर दिया और कहा कि इससे दोनों देशों को फायदा होगा और शांति बहाल करने में मदद मिलेगी।

बयान में कहा गया है कि संयुक्य अरब अमीरात भारत और पाकिस्तान की सेनाओं की ओर से कश्मीर मुद्दे पर युद्ध विराम के ऐलान का स्वागत करता है। संयुक्त अरब अमीरात भारत और पाकिस्तान के साथ ऐतिहासिक संबंध रखता है, इसलिए इस देश ने भारत-पाकिस्तान की तरफ से उठाए गए कदम सराहनीय है। बता दें कि गुरुवार को भारत-पाकिस्तान ने साझा बयान जारी कर 2003 के युद्ध विराम समझौते का सख्ती के साथ निरीक्षण करने की बात कही थी। इससे पहले ही संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने इस फैसले का स्वागत किया था।

दोनों देशों के बीच युद्धविराम के इस समझौते की अमेरिका ने तारीफ करते इसे शांति की तरफ बढ़ाया तारीफ के लायक कदम बताया। वहीं संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा है कि यह सकारात्मक कदम दोनों देशों के बीच आगे संवाद के लिए एक अवसर प्रदान करेगा। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जेन साकी ने कहा, ‘भारत-पाकिस्तान एलओसी पर सीजफायर के कड़े नियमों का पालन करने पर सहमत हुए हैं। यह दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, जो हमारे साझा हित में है। हम दोनों देशों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।’