News TOP STORIES नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

Udaipur Killing में सातवीं गिरफ्तारी, एनआइए ने रियाज अख्तरी के सहयोगी फरहाद मोहम्मद शेख को किया गिरफ्तार


नई दिल्‍ली, । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency, NIA) ने उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के मामले में फरहाद मोहम्मद शेख (Farhad Mohammad Sheikh) नाम के संदिग्‍ध को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही नृशंस हत्‍या मामले में अब तक कुल सात लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एनआईए के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि शेख उर्फ बाबला (Farhad Mohammad Sheikh alias Babla) को शनिवार शाम गिरफ्तार किया गया।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी National Investigation Agency, NIA) के प्रवक्ता ने बताया कि फरहाद मोहम्मद शेख (Farhad Mohammad Sheikh) दो मुख्य आरोपियों में से एक रियाज अख्तरी का करीबी सहयोगी बताया जाता है। फरहाद मोहम्मद शेख (Farhad Mohammad Sheikh) भी दर्जी को मारने की साजिश में सक्रिय रूप से शामिल था।

मालूम हो कि कन्हैया लाल की 28 जून को सिलाई की उनकी दुकान में नृशंस हत्या कर दी गई थी। हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोपी रियाज अख्तरी (Riaz Akhtari) ने दर्जी पर भीषण हमले किए थे जिसको गौस मोहम्मद (Ghouse Mohammad) ने स्‍मार्टफोन के जरिये रिकार्ड किया था। घटना का वीडियो आनलाइन पोस्ट भी किया गय था। हत्‍याकांड के दोनों मुख्‍य आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद एक वीडियो जारी कर कहा था कि उन्होंने इस्लाम के कथित अपमान का बदला लेने के लिए यह हत्या की है।

उदयपुर में हुई इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। वारदात के कुछ ही घंटों बाद दोनों मुख्‍य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एनआइए भी जांच में शामिल हो गई थी और बाद में छानबीन को अपने हाथ में ले लिया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनआइए प्रमुख के साथ हुई बैठक में केंद्रीय जांच एजेंसी को निर्देश दिया था कि हत्‍या में शामिल कोई भी गुनहगार बचना नहीं चाहिए। बाद में हत्‍याकांड से जुड़े चार अन्‍य को भी गिरफ्तार किया गया था।