Latest News करियर नयी दिल्ली

UGC NET Exam 2021: कल तक कर पाएंगे नेट के आवेदन फॉर्म में सुधार,


  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली नेट-जेआरएफ परीक्षा (NET/JRF Exam 2021) के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो ओपन है। करेक्शन विंडो 7 सितंबर, 2021 से 12 सितंबर, 2021 तक खुली रहेगी। जो उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करना चाहते हैं, वे इसे यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं।

दो सत्र की परीक्षा एक साथ –

गौरतलब है कि दिसम्बर 2020 की यूजीसी नेट का आयोजन अक्टूबर 2021 में हो रहा है, अब इस परीक्षा के साथ जून 2021 सत्र की परीक्षा को भी मर्ज कर दिया गया है। कोरोना के चलते परीक्षा होने में देरी के कारण इस बार दोनों सत्रों की परीक्षा एक साथ करवाई जा रही है। यूजीसी ये परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से आयोजित करवाता है। इस परीक्षा का आयोजन देश के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए किया जाता है।

महत्वपूर्ण तारीखें –

बता दें कि यूजीसी नेट की परीक्षा अब 6 से 8 और 17 से 19 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। पहले ये परीक्षा 6 से 11 अक्टूबर तक होनी थी।

UGC NET Exam 2021 : इस तरह करें सुधार

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा

– अब अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।

– आपका एप्लीकेशन फॉर्म स्क्रीन पर आ जाएगा।

– अब इसमें जो भी करेक्शन करना है उसे कर लें।

– अब फॉर्म को सबमिट कर दें।