Latest News नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं को लेकर विपक्ष के हमले पर भाजपा का पलटवार


नई दिल्‍ली, हालिया सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं को लेकर विपक्ष की ओर से सरकार पर सवाल उठाने को लेकर भाजपा ने तगड़ा पलटवार किया है। भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर भाजपा शासित राज्यों में भी कुछ वाकए हुए लेकिन वहां कानून व्यवस्था बहाल हो गई जबकि राजस्थान में अब तक एक भी गिरफ्तारी नहीं की गई है। वहीं भाजपा प्रवक्‍ता गौरव भाटिया ने कहा कि राजस्‍थान में कांग्रेस की सरकार है लेकिन वहां उपद्रवियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।  

 

भाजपा प्रवक्‍ता गौरव भाटिया ने कहा कि आज कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने एक संयुक्त अपील की है लेकिन यह अपील कांग्रेस और विपक्ष के इरादों की तरह ही फर्जी है। आज लोग आपसे (कांग्रेस) पूछ रहे हैं कि करौली हिंसा के मुख्य आरोपी को 14 दिन बाद भी गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक भाजपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है जबकि एमपी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।