Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

UGC का ट्विटर हैंडल हो गया था हैक, शिकायत के बाद तुरंत सेवा बहाल


नई दिल्ली, । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) का आधिकारिक ट्विटर हैंडल हैक होने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई।  FIR के अनुसार 10 अप्रैल देर रात 1.30 am बजे  UGC का आधिकारिक ट्विटर हैंडल हैक हो गया।  माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर के पास दर्ज किए गए शिकायत  के कुछ देर बाद ही  UGC के ट्विटर हैंडल पर सेवा बहाल हो गई। हैकरों ने करीब 24,000 स्पैम ट्वीट पोस्ट किएगए जिसे बाद में ट्विटर ने डिलीट किया।  बता दें कि UGC के ट्विटर हैंडल पर 2,98,704 फालोअर्स हैं।

UGC इंडिया के ट्विटर हैंडल की DP और बैकग्राउंड की तस्वीर को बदलने के साथ एक के बाद एक अनेकों ट्वीट किए थे। इनमें कई फालोअर्स को भी टैग कर लिया था। इसके अलावा हैकरों ने एक ट्वीट पिन भी कर दिया था। इसमें लिखा , ‘Beanz आधिकारिक संग्रह के प्रकट होने के उपलक्ष्य में हमने अगले 24 घंटों के लिए समुदाय के सभी सक्रिय एनएफटी व्यापारियों के लिए एक एयरड्राप खोल दिया है! अपने Beanz का दावा करें. गार्डन में आपका स्वागत है।’