Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य

UNGA के 76वें सत्र के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद का ब्रिटेन को करारा जवाब


संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) के 76वें सत्र के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद (Abdulla Shahid) ने बताया कि उन्हें भारतीय कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड ( Covishield ) की दो खुराकें मिली हैं. कोविशील्ड वैक्सीन का निर्माण पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में किया गया है. शाहिद ने शुक्रवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें नहीं पता है कि कितने देशों में कोविशील्ड स्वीकार्य है लेकिन इसका एक बड़ा हिस्सा कई देशों को मिला है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अब्दुल्ला शाहिद ने कहा, ” मुझे भारत से कोविशील्ड मिली है, मुझे दो खुराक मिल गई हैं. मुझे नहीं पता कि कितने देशों को कोविशील्ड स्वीकार्य है या नहीं, लेकिन इसका एक बड़ा हिस्सा कई देशों को मिला है.” वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या किसी COVID वैक्सीन को मान्यता दी जानी चाहिए और उन पर विचार किया जाना चाहिए? या फिर उन्ही वैक्सीन का इस्तेमाल किया जाना चाहिए जिन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन या किसी अन्य समूह द्वारा मान्य किया गया है. इस सवाल का जवाब देते हुए अब्दुल्ला शाहिद ने कहा, “मुझे कोविशील्ड लगी थी और मैं बच गया. लेकिन किसी मेडिकल पर्सन को वह कॉल करने दो, मुझे नहीं.”