Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

UP:ब्लैक फंगस का कहर, लखनऊ में प‍िछले 24 घंटों में 4 लोगों की मौत


  • लखनऊ, : कोरोना महामारी के बीच ब्‍लैक फंगस अपना कहर बरपा रहा है। उत्‍तर प्रदेश में ब्‍लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी लखनऊ और पश्‍चिमी यूपी का मेरठ जिला इस बीमारी से सबसे ज्‍यादा प्रभाव‍ित हैं। लखनऊ में अब तक 55 मरीजों को ब्‍लैक फंगस अपनी चपेट में ले चुका है, जबक‍ि मेरठ में 52 मरीजों में ब्‍लैक फंगस की पुष्‍ट‍ि हुई है। इसके अलावा वाराणसी में भी करीब 30 मरीज इससे पीड़ि‍त हैं।

लखनऊ में प‍िछले 24 घंटों में चार मरीजों की मौत

लखनऊ में अब तक 55 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है। प‍िछले 24 घंटे में केजीएमयू में भर्ती चार मरीजों की ब्‍लैक फंगस की वजह से जान गई है। लखनऊ में अब तक कुल सात मरीजों की मौत हो चुकी है। केजीएमयू में ब्लैक फंगस के 34 मरीज भर्ती हैं। सोमवार रात से मरीजों की मौत का सिलसिला शुरू हुआ जो मंगलवार शाम तक जारी रहा। इनमें रायबरेली निवासी 40 वर्षीय महिला, अयोध्या की 52 वर्षीय महिला और लखीमपुर खीरी निवासी 50 वर्षीय महिला की जान चली गई। हरदोई के 37 वर्षीय पुरुष ने भी इसी बीमारी से दम तोड़ दिया। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को ब्लैक फंगस पीड़ित तीन मरीजों को भर्ती किया गया है। वहीं, चार मरीजों के ऑपरेशन किए गए हैं। ब्लैक फंगस को हरा चुके एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया है।