मेरठ। उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तीय पंचायत चुनावों को लेकर शुक्रवार (26 मार्च) को चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि पंचायत चुनाव यूपी में चार चरणों में पूर्ण होंगे। तो इस बीच मेरठ पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की अलग-अलग जगह छापेमारी करके दो फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने यहां से 133 से ज्यादा अवैध तमंचे और पिस्टल बरामद की है, जो पंचायत चुनाव में खपाने के लिए तैयार हो रही थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 8 आरोपियों को भी मौके से गिरफ्तार किया है।
मेरठ में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्रियों पर ये कार्रवाई एसटीएफ और मेरठ पुलिस ने की है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी और टीपी नगर इलाके में चोरी छुपे चलाई जा रही थी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इन फैक्ट्री में बनने वाले तमंचे 1500 से 5000 तक बेचे जाते हैं। तो वहीं, पिस्टल 22 से 30 हजार तक बिक जाती है। दरअसल, ग्राम प्रधानी और पंचायत चुनाव को लेकर अवैध हथियारों की भारी डिमांड है। ऐसे में इस कारखाने में काम धड़ल्ले से चल रहा था।
एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने सबसे पहले टीपी नगर के मलियाना में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। जहां से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन्हीं की निशानदेही पर ब्रह्मपुरी में भी छापेमारी की गई। जिसके बाद लिसाड़ी गेट और किठौर में मेरठ पुलिस ने छापा मारा। यहां भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव द्वारा दो लाख रुपए का इनाम पुलिस टीम को दिया गया है।