Post Views:
1,428
मऊ, । बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी अब सुभासपा के टिकट पर सदर विधानसभा से चुनाव नहीं लड़ेंगे। वह अपने बेटे को विरासत में मऊ की सदर सीट से इस बार सुभासपा- सपा गठबंधन से चुनाव लड़ाएंगे। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अब्बास अंसारी मंगलवार को नामांकन भी सुभासपा के टिकट पर दाखिल करेंगे। लंबे समय से चल रहा सीट को लेकर मंथन आखिरकार अब्बास अंसारी के तौर पर सामने आ गया। अब दूसरी पीढ़ी पिता की सियासत की विरासत को आगे बढ़ाएगी।
दरअसल पूर्व में जहूराबाद विधानसभा सीट से सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने ही इस बाबत मुख्तार या अब्बास में से किसी एक के मऊ सदर से चुनाव लड़ने की संभावना के बारे में बता कर सियासी माहौल को गरमा दिया था। इस बाबत मुख्तार के अधिवक्ता दारोगा सिंह ने बताया कि अब्बास अंसारी मऊ सदर से नामांकन दाखिल कर रहे हैं।