Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

UP: समाजवादी पार्टी के प‍िछड़ा वर्ग प्रकोष्‍ठ यूपी के प्रदेश अध्‍यक्ष बने पूर्व एमएलसी डा. राजपाल कश्‍यप


लखनऊ, । यूपी में स्‍वामी प्रसाद मौर्य की रामचर‍ितमानस पर व‍िवाद‍ित ट‍िप्‍पणी और अख‍िलेश यादव के बीजेपी हमे शूद्र मानती है के बयान के बाद आज पार्टी ने प्रदेश में प‍िछड़ा वर्ग और अनुसूच‍ित जनजात‍ि प्रकोष्‍ठ पर अध्‍यक्ष मनोनीत क‍िए हैं।

समाजवादी पार्टी ने यूपी में प‍िछड़ा वर्ग प्रकोष्‍ठ, मह‍िला सभा उप्र और अनुसूच‍ित जनजात‍ि प्रकोष्‍ठ उप्र के ल‍िए आज डा राजपाल कश्‍यप, रीबू श्रीवास्‍तव और व्‍यासजी गौड़ को मनोनीत क‍िया है। समाजवादी पार्टी के मीड‍िया सेल ने यह जानकारी दी है।

पूर्व एमएलसी डा राजपाल कश्‍यप को समाजवादी पार्टी प‍िछड़ा वर्ग प्रकोष्‍ठ यूपी का प्रदेश अध्‍यक्ष मनोनीत क‍िया गया है।

रीबू श्रीवास्‍तव को समाजवादी पार्टी मह‍िला सभा उप्र का प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया गया है।

व्‍यासजी गौड़ को समाजवादी पार्टी अनुसूच‍ित जनजात‍ि प्रकोष्‍ठ उप्र का प्रदेश अध्‍यक्ष मनोनीत क‍िया गया है।