News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

UP : कासगंज में पीएम बोले- पहले चरण के मतदान के बाद रुझान से लग रहा है, लहर रहा भाजपा का परचम


कासगंज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में सभा करने का मोर्चा संभाल लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कासगंज के पटियाली में चुनावी सभा को संबोधित करने से पहले पंडित दीन दयाल उपाध्याय का नमन किया।

कासगंज के पटियाली विधानसभा क्षेत्र में पटियाली-दरियावगंज रोड पर फायर स्टेशन के सामने मैदान में बने मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि साथियों आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि है।दीन-हीन के जीवन को बेहतर बनाने का उन्होंने प्रयास किया। उन्हें श्रद्धांजलि। जब कासगंज आया हूं,तो बाबू जी की याद आना स्वाभाविक है। कल्याण सिंह का मेरे जीवन में बहुत योगदान रहा। उनका कासगंज से कितना साथ रहा। उनकी प्रेरणा से भाजपा निरंतर गरीबों की, पिछड़ों की सेवा कर रही है। साथियों कल यूपी में पहले चरण का मतदान पूरा हुआ है। लोगों ने भारी संख्या में घरों से निकलकर यूपी को सुरक्षित रखने के लिए विकास के लिए कमल को वोट दिया है। हमारी बहन बेटियों ने जमकर मतदान किया है। पहले चरण में भाजपा का परचम लहर रहा है। दोपहर के बाद जिनन नेताओं के इंटरव्यू आए हैं, उनका चेहरा लटका है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि योगी जी आपने क्या हाल कर दिया, इन लोगों का। जो लोग परिवारवादी हैं, उन्हें पता चल गया है कि नैया डूब चुकी है। इसलिए अभी से ईवीएम और चुनाव आयोग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। मैं इन परिवारवादियों से कहना चाहता हूं कि आपका डूबना तय है। यदि ईवीएम को ही गाली देनी है, तो दस मार्च के बाद बहुत दिन है, देते रहना। मोदी और योगी को जो आशीर्वाद दे रहे हैं,उसने परिवारवाद की नींद उड़ा दी है। इन लोगों ने जाति के नाम पर अलग-अलग करने की कोशिश की, लेकिन फेल हो गए। इन्हें जमीनी सच्चाई का पता ही नहीं है। यूपी के लोगों के लिए हम जानते हैं कि देश का हित, यूपी का हित, विकास सर्वोपरि है। इसलिए वह कमल के निशान पर वोट कर रहे हैं। भाजपा को इतना भारी समर्थन दे रहे हैं। आपने पांच साल तक डबल इंजन की सरकार का काम देखा है। आपने हमें परखा है। गरीब का विकास हो, मूलभूत सुविधाएं मिलें, इसे हमने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। इन परिवारवादियों ने अपना घर और तिजोरी भरी। गरीब की चिंता नहीं की। गरीब का जीवन आसान बने, ये न पहले चाहते थे और न ही आज चाहते हैं। परिवारवादी पूरी कोशिश कर र हे थे कि कोरोना का मुफ्त टीका गरीब परिवार को न लगे। हमने उनके इरादों को सफल नहीं होने दिया। ये स्वास्थ्य सेवा के नाम पर घोाटाले करते थे। लेकिन योगी जी की सरकार में अस्पताल और मेडिकल कालेज का जाल बिछा दिया है। जो योगी जी की सरकार में हुआ, हिंदुस्तान में कभी नहीं हुआ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी नजर जहां पहुंच रही है, लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विलंब से आने के लिए क्षमा। इसके बावजूद भी आप लोग जिस प्यार से मुझे आशीर्वाद देने आए हैं, वह मेरे लिए अविस्मरणीय है। यहां पर भारी भीड़ को देखकर लगा कि यहां भी लोग उत्साहित हैं। सबसे पहले तो आपसे क्षमा चाहता हूं। मुझे आने में विलंब हो गया। आज उत्तराखंड में सुबह कार्यक्रम था, वहां पर ज्यादा भीड़ थी। उत्साह का वातावरण था तो मैं बोलता ही गया समय का ध्यान ही नहीं रहा। पीएम मोदी ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में लता मंगेशकर के नाम पर चौराहे का नामकरण करना बहुत बड़ा फैसला है। उनका अभिनंदन है। योगी आदित्यनाथ का जो फिल्म सिटी बनाने का सपना है उसका नाम लता मंगेशकर एकेडमी करने पर बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा-हमने साफ किया माफियावाद

पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच संभाल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान अपनी सरकार के काम को गिनाने के साथ विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले चरण में मतदान में जमकर वोटिंग कर जनता ने हमारे काम का समर्थन किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने पांच वर्ष में विकास के काम को बिना भेदभाव किया। सरकार के एक हाथ में विकास की छड़ी है तो दूसरे हाथ में बुल्डोजर का लीवर है। हमने प्रदेश में कोरोना को हमने नियंत्रित कर लिया है। पीएम मोदी ने फ्री टेस्ट, फ्री इलाज, फ्री वैक्सीन दी, जिसको हमने जन-जन तक पहुंचाया। कोरोना वैक्सीन ने सभी की जान बचाई है। वैक्सीन पर विपक्ष ने भ्रम फैलाया था। महीने में दो बार राशन दिया जा रहा है। बीजेपी सरकार में सभी को सुरक्षा मिली है। पांच वर्ष से पहले बदायूं में माफिया हावी थे। पांच साल पहले पहले बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं। आज माफिया बदायूं से गायब हो गए हैं। माफिया-अपराधी जेल में या प्रदेश से बाहर हैं।

यहां मंच पर कासगंज के साथ एटा, बदायूं तथा फर्रुखाबाद से चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी भी थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी का परिचय भी प्रधानमंत्री ने कराया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल तथा सांसद राजवीर सिंह राजू भी थे। कासगंज में 53 वर्ष पहला मौका था जब देश के प्रधानमंत्री का आगमन हुआ। इससे पहले 1969 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कासगंज में सभा की थी।