लखनऊ, भारत निर्वाचन आयोग ने चार जिलों में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कई प्रत्याशियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। अयोध्या की विधान सभा सीट रुदौली के निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम कुमार व मिल्कीपुर के मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी राधेश्याम एवं एक अन्य पर नगदी के बदले वोट बेचे जाने के मामले में एफआइआर दर्ज हुई है।
चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई एक टीवी चैनल के स्टिंग आपरेशन के आधार पर की है। दूसरा मामला सुलतानपुर जनपद की लम्भुआ विधान सभा सीट का है। यहां बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी धर्मराज गौतम पर भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में एफआइआर दर्ज हुई है। तीसरी एफआइआर उन्नाव में हुई है। यहां पुरवा के निर्दलीय प्रत्याशी अनिल तिवारी ममता लोधी, मो. अशफाक एवं कुछ अन्य व्यक्तियों आदर्श आचार संहिता एवं कोरोना प्रोटोकाल के उल्लंघन में एफआइआर दर्ज कराई गई है। चौथी एफआइआर अमेठी की विधान सभा जगदीशपुर से इंडियन प्रजा बंधु पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल द्वारा यूट््यूब पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के मामले में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए दर्ज हुई है।