Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

UP: जिला पंचायत-ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में दल से ज्यादा धनबल से सियासी खेल!


  1. उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी और सपा ने सूबे में 50-50 जिला पंचायत अध्यक्ष जिताने का टारगेट तय किया है, जिसके लिए दोनों दल जिला पंचायत सदस्यों को साधने की कवायद में जुटे हैं. हालांकि, जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के लिए शह-मात के खेल में दल से कहीं ज्यादा धनबल का खेल होता है, जिसके जरिए काबिज होने की सियासी बिसात बिछाई जाने लगी है.

    यूपी पंचायत चुनाव के परिणाम पिछले महीने मई की शुरुआत में घोषित हो चुके हैं, लेकिन अब तक जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि, जिला पंचायत का चुनाव 20 जून तक कराए जाने की संभावना है जबकि ब्लॉक प्रमुख के चुनाव जुलाई माह में कराए जा सकते हैं.

    सपा और बीजेपी ने जिला पंचायत के लिए अपने पत्ते खोल दिए हैं, जिसके तहत कई जिलों में सपा ने अपने उम्मीदवार का ऐलान भी कर दिया है. ऐसे में यूपी के सभी 75 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के दावेदार जीते हुए सदस्यों को साधने में जुट गए हैं. यूपी के 60 जिलों में निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों के हाथ में जीत की चाबी है. बीजेपी ने जिले में काबिज होने के लिए निर्दलीय सदस्यों के साथ-साथ दूसरे दलों से जीते हुए जिला पंचायत सदस्यों को भी अपने पाले में मिलाने की मुहिम छेड़ हुई है.

    जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में दलबदल करने वालों किसी तरह के कोई कानूनी खतरा नहीं होता है. इसीलिए दल से ज्यादा धनबल को अहमियत दी जाती है. इस बार एक जिला पंचायत के लिए पांच लाख से 50 लाख रुपये तक के ऑफर हैं. इतना ही नहीं, जिस जिले में मुकाबला कड़ा है, वहां पर जिला पंचायत सदस्यों के लिए ऑफर आसमान छू रहे हैं. नगदी के अलावा लग्जरी गाड़ी का भी ऑफर दिया जा रहा है.

    जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के दावेदार सदस्यों को 5 से 10 लाख रुपये तक की पेशगी देनी शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में कम से कम 15 से 20 करोड़ रुपये का खर्च होगा. उन्होंने बताया कि इस बार का रेट काफी ज्यादा है, क्योंकि किसी भी कैंडिडेट के पक्ष में बहुमत का आंकड़ा नहीं है. इसीलिए सभी दावेदारों ने भी इस बार लेवल ऊंचा कर दिया है.