Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

UP में न वैक्सीन है, न ऑक्सीजन, न दवाई, फिर भी योगी सरकार के झूठे दावे में कोई कमी नहीं: कांग्रेस


  • लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (UPCC) के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने कोरोना (COVID-19) संक्रमण को नियंत्रित करने व जीवन रक्षक दवाओं, ऑक्सीजन की उपलब्धता पर योगी सरकार के दावे पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि राज्य सरकार के सभी दावे हेराफेरी वाले हैं. आंकड़ों में हेराफेरी करने वाले मुख्यमंत्री की प्रशंसा करने वाले रक्षा मंत्री को क्या अपनी संसदीय सीट लखनऊ (Lucknow) सहित प्रदेश भर के श्मशानों में चिताओं से उठती लपटें नहीं दिखाई दीं? बिना ऑक्सीजन व बिना दवाओं से होती मौतें उन्हें क्यों नहीं दिखाई देती हैं? रक्षा मंत्री जिस तरह मुख्यमंत्री की तारीफ कर रहे हैं, उससे साबित होता है कि मानवीय संवेदना का उनसे कोई सम्बन्ध नहीं है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि ग्रामीण व कस्बाई इलाकों में फर्जी जांच व गुमराह कर उसने अंतर्राष्ट्रीय संस्था डब्लूएचओ से पीआर के बल पर प्रशंसा प्राप्त की है. जबकि जमीनी सच्चाई यह है कि उत्तर प्रदेश में न वैक्सीन है, न ऑक्सीजन, न दवाई, फिर भी उसके झूठे दावे में कोई कमी नहीं आ रही है. सरकार की लापरवाही के कारण लाशों के ढेर लगे हैं और लाशों की मीनार खड़ी कर वह प्रशंसा प्राप्त कर रही है. उन्होंने सरकार पर सवाल दागते हुए कहा कि मानवता को कलंकित करने वाली ऐसी निर्लज्जता भाजपाई लाते कहां से हैं?

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कोरोना पर सरकार के दावे पर कहा कि गांव, कस्बों में कोरोना के सिम्टम्स से लगातार मौतें हो रही है. मां गंगा की जलधारा अपनों के शव समेटने को विवश है. लाशों की मीनार खड़ी कर सरकार अपना रेड कारपेट स्वागत कराने में व्यस्त