News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

UP : योगी कैबिनेट में नई पर्यटन नीत‍ि को म‍िली मंजूरी, 5 दिसंबर से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र


लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में बुधवार यानी आज लोकभवन में कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) आयोजित की गई। बैठक में नई पर्यटन नीति को मंजूरी मिल गई है। कैब‍िनेट बैठक में राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से शुरु करने का न‍िर्णय ल‍िया गया। शीतकालीन तीन द‍िन का होगा। इस दौरान अनुपूरक बजट भी आएगा।

यूपी सरकार गांवों में देगी पर्यटन को बढ़ावा, घर को बना सकेंगे होटल-लाज

कैबिनेट बैठक में नई पर्यटन नीति को मंजूरी दी गई। महलों, पुरानी हवेलियों को हेरिटेज होटल के तौर पर विकसित करने का प्राविधान किया गया है। गांवों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी पर्यटन नीति में व्यवस्था की गई है। गांवों के इच्छुक लोग अपने मकानों को होटल, लाज के तौर पर विकसित कर सकेंगे।

योगी कैब‍िनेट में कई अहम प्रस्‍ताव और नीत‍ियों पर चर्चा

लोकभवन में योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार की कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। बैठक में 10 से 12 फरवरी तक प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) को लेकर भी प्रस्ताव आने की भी संभावाना है। इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग नीति को लेकर भी कैबिनेट की बैठक में चर्चा होगी।

नई या संशोधित नीतियों को मिल सकती है स्वीकृति

बता दें क‍ि योगी सरकार (Yogi Sarkar) 10 से 12 फरवरी तक प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के माध्यम से 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश लाने के लिए कई नीतियों में संशोधन कर निवेशकों को आकर्षित करना चाहती है। सूत्रों ने बताया कि सीएम योगी की अध्यक्षता में होने वाली इस कैबिनेट बैठक में नई या संशोधित नीतियों को स्वीकृति मिल सकती है।