Latest News महाराष्ट्र

निःशुल्क कोविड-19 टीके के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस मुख्यमंत्री राहत कोष में देगी दो करोड़ का दान


  1. मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह 18 से 44 वर्ष तक के लोगों के नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) में करीब दो करोड़ रुपये का दान देगी।

राज्य के राजस्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहब थोराट ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह एक वर्ष का वेतन दान देंगे जबकि कांग्रेस के अन्य विधायक सीएमआरएफ में एक महीने का वेतन देंगे।

उन्होंने कहा, ”मेरे एक वर्ष का वेतन और कांग्रेस के सभी विधायकों का एक महीने का वेतन सीएमआरएफ में दान दिया जाएगा। यह राशि करीब दो करोड़ रुपये है।” उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति भी पांच लाख रुपये देगी।

मंत्री ने कहा कि इसके अलावा संगमनेर स्थित अमृत ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के पांच हजार कर्मचारियों के टीके का खर्च भी सीएमआरएफ में दान किया जाएगा। यह कंपनी थोराट की है।