- कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वैरिएंट लोगों को डराने लगा है. देशभर में इस वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक 50 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने के लिए अपील की जा रही है. प्रदेश में डेल्टा प्लस वैरिएंट की दस्तक से पहले लखनऊ में मुस्लिम धर्म गुरु लाउडस्पीकर लगाकर टीका लगवाने की अपील कर रहे हैं.
मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद फिरंगी महली ने वैक्सीन लगवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि टीका लगवाना बहुत जरूरी है. आज जुमे की नमाज के बाद सभी से वैक्सीन लगवाने के लिए कहा गया है.
उन्होंने आगे कहा कि देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट ने दस्तक दी है, जोकि काफी घातक है. ऐसे में सभी लोगों को खुद का वैक्सीनेशन करवा लेना चाहिए. वैक्सीन हमारे स्वास्थ्य और हमारे जीवन के लिए जरूरी है.