Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

UP विधानसभा चुनाव : ओवैसी ने लखनऊ से भरी हुंकार, बोले-हम लड़ेंगे और जीतेंगे


  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी आज अपने तीन दिवसीय प्रदेश दौरे के लिए पहुंच गए हैं। हालांकि ओवैसी के इस दौरे को लेकर अयोध्या के संतों ने अपना विरोध दर्ज कराया था, लेकिन उत्तर प्रदेश पहुंचते ही ओवैसी ने आगामी विधानसभा चुनावों में मुसलमानों की जीत का दावा कर दिया।

ओवैसी ने लखनऊ से हुंकार भरते हुए कहा, ‘हम चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। हम किसी के एजेंडे पर नहीं चलते। इस बार यूपी का मुसलमान जीतेगा। यूपी में मुस्लिमों के हालात बदतर हैं। 60 सालों से दूसरों को जिताया है, अब खुद जीतेंगे। और हमारे यहां चुनाव लड़ने से दूसरी पार्टियों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है। हम 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।’

सपा-बसपा से गठबंधन के सवाल पर पर एआईएमआईएम चीफ ने कहा, पहले सपा-बसपा को हमसे गठबंधन करने के लिए आने दीजिए। हम उनसे बात करने के लिए तैयार हैं। वे पहले बात तो करें। वहीं हिंदुओं को टिकट देने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि पिछड़े और दलित हमारे भाई हैं, बिल्कुल टिकट देंगे।

ओवैसी ने कहा, ‘हम जनता के बीच जाएंगे और बताएंगे कि सपा और बसपा की तरफ से हमें राजनीति तौर पर अछूत बनाने की कोशिश में लगी हुई है। सपा सरकार में भी मुस्लिम-यादव समीकरण से सरकार और मुख्यमंत्री तो बनाते हैं लेकिन हिस्सेदारी नहीं रह जाती है। मुजफ्फरनगर दंगों के समय भी अखिलेश ही सीएम थे।’