Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

UP : विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में अब्‍बास अंसारी, विजय मिश्र और धनंजय सिंह पर नजर


वाराणसी, । उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण का चुनाव प्रचार अब थम चुका है। पूर्वांचल में बाहुबल की चर्चा होती है तो मऊ सदर सीट से मुख्‍तार अंसारी, भदोही से विजय मिश्र और जौनपुर की मल्‍हनी विधानसभा सीट से धनंजय सिंह का नाम ही मतदाताओं से लेकर सियासी दलों के बीच चर्चा में  रहता है। शनिवार की शाम को चुनाव प्रचार थमने के बाद मतदाताओं के बीच मऊ सदर, भदोही और जौनपुर की मल्‍हनी विधानसभा सीट को लेकर चर्चा का दौर शुरू हो चुका है। हालांकि, इस बार मुख्‍तार अंसारी ने अपने बड़े बेटे अब्‍बास को मऊ सदर से सुभासपा के टिकट पर सपा गठबंधन की ओर से उतारा है।

र्वांचल में अब्‍बास, विजय मिश्र और धनंजय पर कई मुकदमे भी हैं। जबकि एक दिन पूर्व ही चुनाव आयोग ने सुभासपा से उम्‍मीदवार अब्‍बास अंसारी पर कार्रवाई करते हुए उनका चुनाव प्रचार तक प्रतिबंधित विवादित बयान की वजह से कर दिया था। विजय मिश्र प्रमासपा से जहां आगरा जेल से चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं वहीं दूसरी ओर धनंजय सिंह ने भी चुनावी मैदान में जदयू की ओर से ताल ठोंका है। इन उम्‍मीदवारों पर इनके ही क्षेत्र के मतदाताओं की ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की नजर लगी हुई है। इस लिहाज से पूर्वांचल में अंतिम सातवें दौर में सात मार्च को होने जा रहे मतदान में इन तीन सीटों को सबसे चर्चित सीटों के रूप में माना जा रहा है।