News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

UP : सात और नगरीय निकायों का गठन, पांच पालिका परिषद व सात नगर पंचायतों की सीमा विस्तार को मंजूरी


 लखनऊ, प्रदेश सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव से पहले शनिवार को एक नगर पालिका परिषद व छह नई नगर पंचायतों के गठन का निर्णय लिया है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कुल 762 नगरीय निकाय हो गए हैं। योगी कैबिनेट ने शनिवार को पांच नगर पालिका परिषद व सात नगर पंचायतों के सीमा विस्तार को भी हरी झंडी दे दी है। कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए शनिवार को आजमगढ़ की नगर पंचायत बिलरियागंज की सीमा में 66 ग्रामों को जोड़ते हुए उसे तृतीय श्रेणी की नगर पालिका परिषद के रूप में उच्चीकृत करने प्रस्ताव पास हो गया।

इसकी अधिसूचना में संशोधन एवं परिवर्तन के लिए कैबिनेट ने नगर विकास मंत्री को अधिकृत कर दिया है। सरकार का मानना है कि नगर पालिका परिषद बनने से इसकी सीमा में शामिल होने वाले गांव के लोगों की जीवन शैली और अच्छी हो सकेगी। इन्हें व्यावसायिक, शैक्षिक, स्वास्थ्य, यातायात, सफाई व अन्य नागरिक सुविधाएं मिल सकेंगी। इनकी जीवन शैली की गुणवत्ता में भी वृद्धि होगी।

इसके अलावा संतकबीर नगर जिले में नगर पंचायत धर्मसिंहवा, बहराइच में नगर पंचायत रूपईडीहा, देवरिया में नगर पंचायत मदनपुर एवं नगर पंचायत भलुअनी, फर्रुखाबाद में नगर पंचायत खिमसेपुर तथा रायबरेली में नगर पंचायत शिवगढ़ के गठन की अंतिम अधिसूचना जारी करने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है। इन नगर पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी होने के बाद यदि कोई त्रुटि नजर आएगी तो उसे संशोधित करने के लिए नगर विकास मंत्री को अधिकृत कर दिया गया है।

नई नगर पंचायत बनने से यहां के निवासियों को भी पेयजल, लाइट, सड़क, नाली आदि की बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके अलावा बागपत की नगर पालिका परिषद बागपत एवं नगर पालिका परिषद बड़ौत, गोंडा की नगर पालिका परिषद करनैलगंज, अयोध्या की नगर पालिका परिषद रुदौली तथा हरदोई की नगर पालिका परिषद शाहाबाद के सीमा विस्तार के प्रस्ताव भी स्वीकार कर लिए गए।

वहीं, सात नगर पंचायतों बाराबंकी की नगर पंचायत जैदपुर एवं नगर पंचायत फतेहपुर, मथुरा की नगर पंचायत राधाकुण्ड, जालौन की नगर पंचायत कोटरा, अंबेडकरनगर की नगर पंचायत इल्तिफातगंज, अलीगढ़ की नगर पंचायत इगलास तथा जनपद इटावा की नगर पंचायत इकदिल के सीमा विस्तार के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल गई है।