लखनऊ। बीजेपी ने यूपी विधानसभा उप चुनावों के लिए उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। बीजेपी ने गुरुवार को एक लिस्ट जारी की, जिसमें सात सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा है। कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर (अजा) से सुरेंद्र दिलेर को टिकट दिया गया है। बीजेपी ने कानपुर की सीसामऊ सीट पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट सहयोगी रालोद के लिए छोड़ी है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने यूपी विधानसभा उप चुनावों के लिए उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। बीजेपी ने गुरुवार को एक लिस्ट जारी की जिसमें सात सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा है। कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर गाजियाबाद से संजीव शर्मा खैर (अजा) से सुरेंद्र दिलेर को टिकट दिया गया है।
बता दें, कानपुर की सीसीमऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर उपचुनाव होना है। बीजेपी ने अभी सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।
करहल सीट पर अनुजेश यादव को टिकट
मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट सपा का सबसे मजबूत गढ़ मानी जाती है। इस सीट पर वर्ष 2022 में अखिलेश यादव ने भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल को हराया था। हाल में हुए लोकसभा चुनाव में कन्नौज से सांसद बनने के बाद अखिलेश ने इस सीट से इस्तीफा दिया था। उपचुनाव के लिए सपा पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी घोषित किया है। तेज प्रताप मुलायम सिंह यादव के भाई के पौत्र और लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं। बीजेपी ने इस सीट पर अनुजेश यादव को टिकट दिया है।