Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

UP Board हाईस्कूल व इंटर में फेल छात्रों को एक बार और मौका 22 जुलाई को दोनों पालियों में होगी परीक्षा –


वाराणसी : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वर्ष 2023 की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल परीक्षार्थियों को पास होने का बोर्ड द्वारा एक और मौका दिया गया है। परीक्षार्थी इंप्रूवमेंट या कंपार्टमेंट की परीक्षा देकर उत्तीर्ण हो सकते हैं।

वैसे यह परीक्षा 15 जुलाई को होने वाली थी जो अपरिहार्य कारणों से अब पूरे प्रदेश में एक साथ 22 जुलाई को दोनों पालियो में होगी। इस संबंध में बोर्ड के सचिव का निर्देश पत्र सभी जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को प्राप्त हो चुका है।

13 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने किया आवेदन

माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के उप सचिव राम अवतार यादव ने बताया कि वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय से कुल 15 जिले जुड़े हुए हैं। इन जिलों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 13 हजार 79 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है जिसमें हाई स्कूल के पांच हजार 156 परीक्षार्थी शामिल हैं।

हाईस्कूल की परीक्षा सुबह की पाली में 8 से 11.15 बजे तक इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी पाली में दो बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी।

जिलेवार परीक्षार्थियों की संख्या

जनपद हाई स्कूल इंटर
वाराणसी 197479
आजमगढ़ 419689
मऊ 347282
बलिया 1086382
जौनपुर 7671104
गाजीपुर 7181138
चंदौली 507532
भदोही 99368
मीरजापुर 2081077
सोनभद्र 95320
  • परीक्षा हाल के अंदर कोई परीक्षार्थी मोबाइल, पेजर या कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं ले जा सकता।
  • परीक्षा के दौरान कक्षों में वाइस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरा और राउटर पूर्णतया क्रियाशील होना चाहिए।
  • केंद्र पर स्ट्रांग रूम में पेपर रखने के लिए डबल लाक आलमारी हो।
  • पेपर का पैकेट केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट के समक्ष खोला एवं वितरित किया जाएगा।
  • केंद्र पर प्रत्येक कमरे में 40 परीक्षार्थियों पर दो कक्ष निरीक्षक और 41 से 60 परीक्षार्थियों पर 3 कक्ष निरीक्षको की ड्यूटी।