Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली लखनऊ

UP Board 10th 2021: यूपी बोर्ड 10 वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर दिया बड़ा आदेश


  1. नई दिल्लीः भारत में इन दिनों कोरोना वायरस लोगों की जिंदगी के लिए आफत बना हुआ है, जिससे रोजाना लोगों की मौत हो रही हैं। अब तक करीब 2.90 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

राज्य सरकारों ने भी स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए लॉकडाउन लगा रखा है। ऐसे में यूपी बोर्ड 10वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। यूपी सरकार ने 10 बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी है। यह फैसला कोरोना की रफ्तार को देखते हुए लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि कक्षा 10वीं के छात्रों को बिना परीक्षा आयोजित किए प्रमोट किया जाना है। यूपी में लगभग 30 लाख छात्रों के लिए कक्षा 10वीं या हाई स्कूल की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं और इन छात्रों के लिए पदोन्नति मानदंड भी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी किए गए हैं।

यूपी बोर्ड द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के अनुसार कक्षा 10वीं के छात्र इस साल परीक्षा में शामिल नहीं होंगे और पिछले साल कक्षा 9 की अंतिम परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर पदोन्नत किया जाएगा।

– इस आधार पर होंगे प्रमोट

विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा विद्यालयों से सभी छात्र-छात्राओं के नौवीं कक्षा के अंक मांगे गए हैं। बोर्ड द्वारा विद्यालयों को 24 मई तक विद्यार्थियों के नौवीं कक्षा के अंक पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार बोर्ड नौवीं कक्षा का अंतिम परिणाम के आधार पर विद्यार्थियों को प्रोन्नति दी जाएगी।