News TOP STORIES उत्तर प्रदेश लखनऊ

UP Budeget: सदन में गूंजा किसान आंदोलन का मुद्दा, 30 मिनट के लिए स्थगित हुई विधानसभा की कार्यवाही


 लखनऊ। विधानसभा सभा में शुक्रवार को बजट सत्र शुरू होते ही 30 मिनट के स्थगित हो गया। दरअसल, विधानसभा में सत्र की शुरूआत होते ही किसानों के मुद्दे सदन में गूंजने लगा। सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने कृषि कानून को लेकर चर्चा की मांग की गई थी। जिसके बाद 30 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। सदन में बोलते हुए सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने आंदोलन में जिनकी किसानों की मौत हुई उन्हें शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की।

गौरतलब है कि विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन गुरुवार को दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में विपक्षी दलों सपा, बसपा व कांग्रेस ने जमकर हंगामा व नारेबाजी की और राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार किया। करीब 5 मिनट के विलंब से विधानसभा मंडप में पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रगान के बाद जैसे ही अभिभाषण पढ़ने के लिए खड़ी हुईं, सपा सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी। वे मंहगाई, कानून व्यवस्था और किसान आंदोलन को लेकर सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियां लेकर आए थे। हंगामे के बाद बसपा व कांग्रेस सदस्यों ने भी राज्यपाल के भाषण का बहिष्कार कर दिया था।

हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही एक बार फिर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के संबोधन के साथ शुरू हो गई है। अपने संबोधन में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पूर्व राज्यपाल मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि दी।