- मेरठ,। UP Chunav 2022 मेरठ में विधानसभा चुनाव के दौरान चप्पे-चप्पे पर अर्धसैनिक बल की तैनाती की जाएगी। कप्तान ने कई विधानसभा को अतिसंवेदनशील बताते हुए अर्धसैनिक बल की 90 कंपनी मांगी है। इनमें 9000 से ज्यादा जवान होंगे। सभी जवानों को पोलिंग सेंटरों पर ही रखा जाएगा। ताकि कोई भी कानून हाथ में लेने की कोशिश न करें। अर्धसैनिक बलों के ठहरने के लिए 25 कालेजों में व्यवस्था की गई है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी जवानों को दो गज दूरी के साथ रखा जाएगा। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि चुनाव प्रचार में भी अर्धसैनिक बल लगाकर आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जाएगा। बिना अनुमति के कोई भी प्रचार वाहन नहीं चलने दिया जाएगा। अर्धसैनिक बलों के अलावा अन्य जिलों से भी फोर्स आएगी।
चुनाव के लिए खतरा बने लोगों पर कार्रवाई शुरू
सभी थाना क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर शांतिभंग करने वाले आरोपितों की सूची बना ली गई है। सभी मुचलका पाबंद होंगे। पुलिस ने 200 से ज्यादा लोगों को जिला बदर और इतने ही लोगों को गुंडाएक्ट की कार्रवाई की है। कोतवाली थाना क्षेत्र में जिला बदर होने के बाद भी घर में रहने वाले युवक को जेल भेज दिया है। सभी थाना प्रभारियों को जिला बदर की निगरानी के आदेश दिए गए।