- UP Election 2022: प्रियंका गांधी वाड्रा ने सत्ता में आने पर लड़कियों को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी देने का वादा किया है. बता दें कि बिहार सरकार पहले से ही सीएम कन्या उत्थान योजना चला रही है.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश इकाई की प्रभारी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने यूपी चुनाव के मध्यनजर बड़ी घोषणा कर दी है. प्रियंका ने कहा है कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह लड़कियों को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक स्कूटी देंगी. उन्होंने चुनाव से पहले राज्य की बेटियों से ये वादा किया है.
उन्होंने गुरुवार को इस संबंध में एक ट्वीट भी किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “कल मैं कुछ छात्राओं से मिली. उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ने व सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है. मुझे खुशी है कि घोषणा समिति की सहमति से आज यूपी कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और ग्रेजुएट लड़कियों को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी दी जाएगी.” कांग्रेस की ओर से ये बड़ा कदम माना जा रहा है. इससे पहले यूपी में महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट देने की घोषणा की थी.
बिहार में इंटर पास छात्राओं को पहले से मिल रहा ये लाभ
बता दें कि बिहार सरकार लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पहले से ही मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (MKUY) चला रही है. सरकार ने अब इसके तहत मिलने वाली राशि दोगुनी से ज्यादा बढ़ा दी है. पहले इंटर पास करने वाली छात्राओं को सरकार द्वारा 10 हजार रुपये और ग्रेजुएशन या समतुल्य डिग्री पूरी करने पर 25 हजार रुपये दिए जाते थे. लेकिन अब इंटर पास करने वाली छात्राओं को 25 हजार रुपये और ग्रेजुएशन या समतुल्य डिग्री पूरी करने पर 50 हजार रुपये मिलेंगे. वहीं, हर साल 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं को साइकिल, ड्रेस और छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत राशि का भुगतान किया जाता है.