Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

UP Police : जारी हुई यूपी पुलिस SI और ASI भर्ती परीक्षा की आंसर-की,


नई दिल्ली, । यूपी पुलिस एसआई और एएसआई क्लर्क परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट और प्रमोशन बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board) की ओर से आयोजित होने वाली एसआई गोपनीय (उप निरीक्षक गोपनीय), एएसआई क्लर्क (उप निरीक्षक लिपिक) और एएसआई अकाउंटेंट (सहायक उप निरीक्षा लेखा) परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की आंसर-की जल्द जारी की जाएगी। बोर्ड की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट पर http://uppbpb.gov.in/ उपलब्ध सूचना के अनुसार आज यानी कि 17 दिसंबर, 2021 को जारी कर दी गयी है। बोर्ड द्वारा आंसर की का लिंक वेबसाइट पर एक्टिव कर किया गया है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूरी डिटेल्स करके अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट और प्रमोशन बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक,एसआई और एएसआई परीक्षा देने वाले उम्मीदवार ध्यान रखें कि एग्जाम की आंसर-की पर अगर किसी उम्मीदवार कोई आपत्ति होती है तो वे, 23 दिसंबर, 2021 तक के लिए आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि अभ्यावेदन की लास्ट डेट गुजरने के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। वहीं बोर्ड प्रोविजनल आंसर-की पर अभ्यावेदन पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी। इसके बाद नतीजों की घोषणा की जाएगी।