वाराणसी। पुलिसकर्मियों को अपना सर्विस बुक देखने के लिए बाबुओं के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। पुलिस प्रशासन ने सिपाही से इंस्पेक्टर तक को सर्विस बुक दिखाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से कानून-व्यवस्था प्रभावित न होने पाए, इसके लिए प्रत्येक दिन अल्फाबेटिकल (नाम के मुताबिक) 200 पुलिसकर्मी बुलाए जाएंगे।
हेल्प डेस्क का गठन होगा, जिसके कर्मचारी पुलिसकर्मियों को सर्विस बुक दिखाने संग उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में कदम बढ़ा पाएंगे।