Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

UP : एक-दो नहीं 43 खूंखार अपराधियों को नहीं पकड़ पा रही लखनऊ की जांबाज पुलिस


लखनऊ। छोटे बदमाशों को पकड़कर गुडवर्क दिखाने में माहिर राजधानी पुलिस बड़े और खूंखार अपराधियों पर हाथ डालने से बचती है। यह हम नहीं, खुद पुलिस के रिकार्ड कह रहे हैं। एक-दो नहीं 43 इनामी अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस उन तक पहुंचने में असफल साबित हो रही है। लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में 43 इनामी बदमाश हैं, जिनके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, दुष्कर्म, धोखाधड़ी समेत अन्य कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं।

पांच से 50 हजार का इनाम : यह वो अपराधी हैं, जिनके खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में एक से अधिक कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। बदमाश इतने शातिर हैं कि कई बार पुलिस को चकमा भी दे चुके हैं। इनमें किसी पर पांच हजार तो किसी पर पचास हजार रुपये का इनाम है। पुलिस का दावा है कि फरार अपराधियों की संख्या ज्यादा थी, लेकिन गत एक साल में 29 इनामी अपराधी पकड़े जा चुके हैं।

इन संगीन धाराओं में मुकदमा

हत्या, आर्म्स एक्ट

हत्या का प्रयास

दुष्कर्म

लूट

डकैती

धोखाधड़ी

अपहरण

कितने इनामी बदमाश

पांच हजार वाले 17 बदमाश

10 हजार वाले छह बदमाश

15 हजार वाले तीन बदमाश

20 हजार वाले तीन बदमाश

25 हजार वाले आठ बदमाश

50 हजार वाले छह बदमाश

इनामी अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें लगातार काम रही हैं। अपराधी लगातार अपनी लोकेशन बदलते रहते हैं, जिसके कारण उनको गिरफ्तार करने में समय लगता है। जल्द ही सभी फरार बदमाश पकड़े जाएंगे।

अपर्णा रजत कौशिक, डीसीपी मध्य