Latest News करियर राष्ट्रीय

UPSC : सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को, आवेदन 1 फरवरी से, जानें तैयारी के लिए बुक और सिलेबस


 UPSC CSE Prelims 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीसीएससी) द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2023 के पहले चरण यानि प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) का आयोजन 28 मई 2023 को किया जाएगा। मुख्य परीक्षा 15 सितंबर 2023 को आयोजित की जाएगी। यूपीएससी सीएसई प्रिलिम्स 2023 नोटिफिकेशन 1 फरवरी को आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी करेगा और इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो कि 21 फरवरी तक चलेगी। किसी भी विषय में स्नातक और अधिकतम 32 वर्ष तक की आयु वाले उम्मीदवार आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर 100 रुपये शुल्क के भुगतान के साथ अप्लाई कर सकेंगे। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

UPSC Prelims 2023: सिविल सेवा परीक्षा के लिए सिलेबस

संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा के विभिन्न चरणों (प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा – लिखित व व्यक्तित्व परीक्षण) के लिए सिलेबस परीक्षा अधिसूचना में ही जारी करता है। ऐसे में यूपी प्रिलिम्स 2023 सिलेबस को उम्मीदवार 1 फरवरी को जारी होने वाली अधिसूचना से डाउनलोड कर सकेंगे। वैकल्पिक तौर पर उम्मीदवार पिछले वर्ष की परीक्षा से यूपीएससी सिलेबस PDF डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिए गए हैं:-

UPSC Prelims 2023: सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए बुक

ऐसे में जबकि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 की तारीखों की घोषणा आयोग द्वारा की जा चुकी है, उम्मीदवार एजुकेशन वेबसाइट जागरणजोश डॉट कॉम (JagranJosh.com) द्वारा परीक्षा टॉपर्स द्वारा सुझाई गई यूपीएससी की तैयारी के लिए बुक की लिस्ट से अपने प्रिप्रेशन और भी बेहतर कर सकते हैं:-

 

UPSC प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए बुक

  • आरएस शर्मा (पुरानी एनसीईआरटी) का ‘प्राचीन भारत ‘
  • सतीश चंद्र (पुरानी एनसीईआरटी) की मध्ययुगीन भारत का इतिहास
  • स्पेक्ट्रम पब्लिकेशन के ‘A brief history of modern India’ के साथ– साथ सुजाता मेनन की ‘Concise history of modern India’
  • भारतीय संस्कृति खंड के लिए प्रत्याशियों को स्पेक्ट्रम पब्लिकेशन की ‘facets of Indian culture’
  • सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र की वेबसाइट से भारतीय संस्कृति
  • भारतीय भूगोल की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की पुरानी किताबें
  • लक्ष्मीकांत द्वारा रचित ‘Indian polity’ और डी.डी.बासु की ‘an introduction to the constitution of India’
  • अर्थशास्त्र के मूल सिद्धांतों और शब्दावलियों के लिए, आईएएस की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की किताबें
  • भारतीय अर्थव्यवस्था पर और पढ़ने के लिए सबसे अनुशंसित किताबें हैं रमेश सिंह की ‘Indian Economy’, मिश्रा और पुरी की ‘Indian Economy’ और Economic Survey (इकोनॉमिक सर्वे)
  • पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी खंड की तैयारी के लिए आईएएस के प्रत्याशियों को एनआईओएस द्वारा पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी तंत्र पर दी जाने वाली अध्ययन सामग्री
  • विश्लेषणात्मक तर्कशास्त्र (analytical reasoning) खंड में ज्यादतर उम्मीदवार आरएस अग्रवाल की किताब
  • गणित की तैयारी के लिए एस चांद पब्लिकेशन की आरएस अग्रवाल
  • करेंट अफेयर्स के लिए द हिन्दू अखबार, पत्रिकाएं और डिजिटल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म की खबरें
  • एमएचई (सीसैट) की जेनरल स्टडीज पेपर 2 मैनुअल

इसी प्रकार, उम्मीदवार UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए बुक के विवरण जागरणजोश पर इस लिंक से देख सकते हैं।