कानपुर। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शहर के होनहार युवाओं ने डंका बजाया है। आइआइटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक करने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने परीक्षा में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। पहली बार शहर के 10 युवाओं को परीक्षा में सफलता मिली है। इसमें सुरभि श्रीवास्तव को 56वीं रैंक मिली है।
आयोग की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान पाने वाले आदित्य श्रीवास्तव की सफलता ने आइआइटी कानपुर का भी मान बढ़ाया है। आइआइटी ने उन्हें अपना 2019 बैच का पूर्व छात्र बताते हुए उनके चयन पर बधाई दी है। आइआइटी के डीन ऑफ रिसोर्सेज एंड एल्युमिनाई ने बताया है कि आदित्य ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में संस्थान से बीटेक और एमटेक की शिक्षा ली है।
आदित्य का पिछले वर्ष भी चयन हुआ था। तब उनकी 236 वीं रैंक आई थी। शहर में इस साल सबसे अच्छी रैंक सुरभि श्रीवास्तव की आई है। वह इन दिनों कानपुर देहात में जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी हैं। उत्कर्ष अकादमी की निदेशक डा. अलका प्रदीप दीक्षित ने बताया कि संस्थान के सात युवाओं को इस बार सफलता मिली है।
इनमें सुरभि श्रीवास्तव, शुभांशी सिंह और हर्षवर्धन पांडेय का घर भी शहर में है, जबकि चार युवाओं सोहम टेबरीवाल, शिवांश अस्थाना, नेहा गोयल, अविनाश कुमार ने यहां रहकर अपनी तैयारी की है। उत्तर प्रदेश वस्त्र एवं प्रौद्योगिकी संस्थान की डा. नीलू कांबो ने बताया कि संस्थान से 2019 में टेक्सटाइल केमिस्ट्री से बीटेक करने वाले मोहित यादव को 690 वीं रैंक मिली है।
बिल्हौर के एसीपी कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल संजय दुबे के बेटे विशाल दुबे को 296 वीं रैंक मिली है। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बीटेक करने वाली मेधा आनंद को 13वीं रैंक मिली है।