Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

US राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 1.9 ट्रिलियन डॉलर के राहत पैकेज पर किये हस्ताक्षर


अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने शुक्रवार को 1.9 ट्रिलियन डॉलर (13 हजार 807 अरब रुपए) राहत पैकेज से जुड़ा कोविड-19 बिल (Covid-19 Bill) पर साइन कर दिये हैं। राहत पैकेज से जुड़े इस बिल को बीते गुरुवार को यूएस हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव (US House of Representatives) ने पास कर दिया था। इसके बाद इस बिल को सिग्नेचर के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) के पास भेज दिया गया है। इस बिल पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आज सिग्नेचर कर दिया है।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक यूएस हाउस में इस बिल के समर्थन में 220 में से 211 वोट पड़े। इस बिल का लगभग सभी पार्टियों ने समर्थन किया। न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सीनेट ने पिछले हफ्ते इस बिल को पास किया था। तब इसके समर्थन में 49 वोट पड़े थे।

1400 डॉलर की सीधे मिलेगी मदद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बिल का नाम अमेरिकन रेस्क्यू प्लान एक्ट 2021′ है। अब राष्ट्रपति के सिग्नेचर होने के बाद, इससे जरूरतमंद अमेरिकियों के एकाउंट में 1 हजार 400 डॉलर की सीधी आर्थिक मदद दी जाएगी।