Latest News खेल

US Open 2021: बिना सेट हारे ऐतिहासिक फाइनल में पहुंचीं एम्मा,


  • राफेल नडाल (Rafael Nadal), रोजर फेडरर (Roger Federer) और सेरेना विलियम्स (Serena Williams) जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम में कई युवाओं को नाम बनाने का मौका मिला है. महिला सिंगल्स के ऐतिहासिक फाइनल में इस बार दो ऐसी युवा खिलाड़ी आमने-सामने होंगी जिन्होंने पहले कभी ग्रैंडस्लैम का फाइनल नहीं खेला है. क्वालिफायर खेलकर मेन ड्रॉ तक पहुंची एम्मा रादुकानू (Emma Raducanu) और उभरती हुई स्टार लीलह फर्नाडिज ( Leylah Fernandez) ने अपना चमत्कारिक प्रदर्शन के साथ फाइनल में जगह बनाई है. दोनों के फाइनल में पहुंचते ही यह तो तय हो गया है कि इस साल आखिरी ग्रैंडस्लैम को महिला एकल में नयी चैंपियन मिलेगी.

ब्रिटेन की 18 वर्षीय क्वालीफायर रादुकानू और कनाडा की 19 वर्षीय गैरवरीयता प्राप्त फर्नाडिज में कई समानताएं हैं. दोनों मुश्किल शॉट को भी आसानी से दूसरी ओर पहुंचाने में माहिर हैं. वे अपनी अधिक मशहूर और अनुभवी प्रतिद्वंद्वियों की परवाह नहीं करती हैं. दोनों किशोरी (19 या उससे कम उम्र की) हैं. यूएस ओपन में गैरवरीयता प्राप्त हैं. यूएस ओपन में दर्शकों का उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है और वे पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची हैं.