News TOP STORIES उत्तराखण्ड राष्ट्रीय

Uttarakhand: गृहमंत्री अमित शाह ने हवाई सर्वे कर लिया जायजा, सीएम धामी और राज्यपाल भी थे साथ


  1. Uttarakhand Floods: गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे.

Uttarakhand Floods: उत्तराखंड में भारी बारिश से हालात काफी बिगड़ चुके हैं. मूसलाधार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में भूस्खलन की खबरों के साथ ही अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में हुई बारिश से तबाही का जायजा लिया. शाह ने गुरुवार को प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे.

बाढ़-बारिश से 52 की गई जान
भारी बारिश से प्रभावित उत्तराखंड में बुधवार को छह और शव बरामद किए गए, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 52 हो गई. बारिश के चलते हुए भूस्खलन से अनेक सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और अनेक गांवों में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार नष्ट मकानों के मलबे से आज छह और शव मिले. पांच लोग अब भी लापता हैं तथा बारिश से जुड़ी घटनाओं में 17 लोग घायल हुए हैं. एक आधिकारिक बयान के अनुसार ज्यादातर लोगों की मौत मकानों के गिरने के कारण हुईं. नैनीताल जिले में ही 28 लोगों की मौत हुई है.