Latest News उत्तराखण्ड राष्ट्रीय

Uttarakhand चमोली भारी बारिश के बाद रेड अलर्ट हुआ जारी, चारधाम यात्रा पर लगी रोक


  1. देश के कई हिस्सों के साथ उत्तराखंड में भी बारिश देखने को मिल रही है. इस बीच प्रशासन द्वारा उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. चमोली में तेज बारिश देखने को मिली है. वहीं IMD ने राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई है. बता दें कि भारी बारिश के मद्देनजर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है. वहीं आगामी बारिश की संभावना के मद्देनजर पर्यटकों व श्रद्धालुओं को फिलहाल चारधाम यात्रा को टालने का सुझाव दिया गया है. वहीं सोमवार तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

बता दें कि राज्य में बारिश की संभावना के मद्देनजर स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. वहीं SDRF की 29 टीमों को अलग अलग जिलों में तैनात कर दिया गया है. साथ ही चारधाम यात्रा पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. बता दें कि कई जलों में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. साथ ही अगले 2 दिन तक यात्रा टालने का अनुरोध किया गया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से अनुरोध किया है कि एक-दो दिन भारी बारिश की आशंका है इस कारण किसी भी तरह की यात्रा को टाल दें.

गौरतलब है कि स्थानीय प्रशान द्वारा ऋषिकेश से ऊपर जाने पर रोक लगा दी गई है. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन प्रदेश के लिए भारी साबित हो सकते हैं. इस कारण मौसम विभाग ने सतर्क रहने के साथ ही लोगों को सड़कों पर बिना वजह न घूमने की सलाह दी है.