Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Vaccine: केंद्र सरकार का जवाब, बताया- राज्यों के पास अभी भी 1.57 करोड़ डोज मौजूद


  • नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ वैक्सीन को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है और देश में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाने के काम चल रहा है. लेकिन इस बीच कई राज्यों ने वैक्सीन की किल्लत की शिकायत की है और सेंटर बंद कर दिए हैं. हालांकि इस बीच केंद्र सरकार ने वैक्सीन की कमी पर जवाब दिया है और बताया है कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मौजूद है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने मंगलवार को बताया कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 1.57 करोड़ से अधिक खुराक अब भी मौजूद हैं. केंद्र ने अब तक मुफ्त और सीधे राज्य खरीद श्रेणियों के जरिए टीके की 23 करोड़ से अधिक खुराक राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों को मुहैया कराई है.

मंत्रालय ने कहा, ’23 करोड़ वैक्सीन में से 21 करोड़ 51 लाख 48 हजार 659 खुराक का उपयोग हुआ है, जिनमें बर्बाद हुई खुराक भी शामिल है. राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 रोधी टीकों की 1 करोड़ 57 लाख 74 लाख 331 खुराक मौजूद है.’

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केन्द्र, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में टीके उपलब्ध करा कर उनकी मदद कर रहा है. इसके अलावा, वह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा टीकों की सीधी खरीद की सुविधा भी देता है.