Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

Varanasi : श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में ऑनलाइन करा सकेंगे पूजन-अभिषेक, 24 घंटे मिलेगा लाइव दर्शन


वाराणसी। सावन में श्रद्धालु बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का आनलाइन दर्शन-पूजन कर सकेंगे। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद की ओर से दूर-दराज से आ पाने में असमर्थ श्रद्धालुओं के लिए यह व्यवस्था होगी।

घर बैठे मंदिर की वेबसाइट, यू-ट्यूब चैनल व फेसबुक पेज पर बाबा का दर्शन-पूजन आनलाइन 24 घंटे किया जा सकेगा। साथ ही ऑनलाइन ही स्लाट बुक कराकर रुद्राभिषेक, रुद्री पाठ व अन्य अनुष्ठान कराए जा सकेंगे।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि वर्ष 2023 में विभिन्न अवसरों पर 139 देशों से श्रद्धालु दर्शनार्थी बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन, अभिषेक करने मंदिर आए थे।

 

इसके अलावा सावन में कांवरिया कांवर लेकर धाम परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। पूर्व की ही तरह कांवर बाहर छोड़ कर, कतार में लग कर आम श्रद्धालुओं की तरह बाबा का दर्शन-पूजन व अभिषेक कर सकेंगे। पूरे परिसर में श्रद्धालुओं को धूप से बचाने के लिए छाया, शीतल पेयजल, ओआरएस घोल, ठंडी हवा के लिए कूलर आदि की व्यवस्था की जा रही है।

 

इस बार सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं। प्रत्येक सोमवार के अतिरिक्त अन्य दिनों में बाबा धाम में श्रद्धालुओं की लाखों में भीड़ पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही हैं।

मंदिर परिसर में एक छोर से दूसरे छोर तक जिग-जैग बैरीकेडिंग की जा रही है। इससे श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में रोका जाएगा। सड़क पर भीड़ का दबाव कम होगा।