News TOP STORIES उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

Varanasi Election : वाराणसी की आठ सीटों पर मतदान खत्‍म, छह बजे तक 58.80 फीसद वोटिंग


वाराणसी, । Varanasi Election 2022 Phase 7 Live Voting जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र में कुल 30 लाख 29 हजार 215 मतदाता मतदान किए। पहली बार 18 से 19 वर्ष के बीच के बने 34,550 मतदाता, 26 हजार 415 दिव्यांग वोटर शामिल हैं। वहीं मतदाता पुनरीक्षण के दौरान इस बार जिले में कुल 76 हजार 433 मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई है। इसमें 34 हजार 301 पुरुष तथा 42 हजार 101 महिला मतदाता की संख्या है। जेण्डर रेसियो भी 824 से बढकर 832 हो चुका है। जिले में वाराणसी कैंट, वाराणसी उत्‍तरी, वाराणसी दक्षिणी, अजगरा, रोहनिया, सेवापुरी, पिंडरा और शिवपुर के लिए मतदान हो रहा था। विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में वाराणसी की आठ सीटों पर सभी की नजर है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि इसमें पांच सीटें पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आती हैं। इस बार यहां तीन सीटों पर प्रदेश सरकार के तीन मंत्री मैदान में हैं। वहीं सिंह सिस्‍टर्स में प्रशांति और दिव्‍या ने भी मतदान की फोटो शेयर कर चर्चा बटोरी है। जबकि शाम छह बजते ही मतदान सभी आठ सीटों पर खत्‍म हो गया।

वाराणसी में 58.80 फीसद मतदान शाम छह बजे तक हुआ। जिसमें पिण्डरा में 57.84%, अजगरा में 61.82%, शिवपुर में 63.48%, रोहनिया में 60.34%, वाराणसी उत्तरी में 56.82%, वाराणसी दक्षिणी में 59.13%, वाराणसी कैण्ट में 51.35%, सेवापुरी में 61.72% मतदान हुआ है।

वाराणसी में शाम पांच बजे तक 52.79 फीसद मतदान हो चुका था। इसमें पिण्डरा में 53.4%, अजगरा में 52.1%, शिवपुर में 55.7%, रोहनिया में 52.6%, वाराणसी उत्तरी में 52.8%, वाराणसी दक्षिणी में 53.2, वाराणसी कैण्ट में 48.5%, सेवापुरी में 55.3% फीसद मतदान दर्ज किया गया।

वाराणसी में दोपहर तीन बजे तक 43.76 फीसद मतदान दर्ज किया गया। वहीं पिण्डरा में 46.9 फीसद, अजगरा में 44.3 फीसद, शिवपुर में 46.1 फीसद, रोहनिया में 43.3 फीसद, वाराणसी उत्तरी में 42.62 फीसद, वाराणसी दक्षिणी में 43.63 फीसद, वाराणसी कैण्ट में 40.7 फीसद, सेवापुरी में 46.2 फीसद मतदान दर्ज किया गया।

वाराणसी में दोपहर एक बजे तक 33.55 फीसद मतदान पूरा हो गया। जबकि पिण्डरा में 34.2 फीसद, अजगरा में 33.78 फीसद, शिवपुर में 34.8 फीसद, रोहनिया में 34.5 फीसद, वाराणसी उत्तरी में 34.9 फीसद, वाराणसी दक्षिणी में 32.20.फीसद, वाराणसी कैण्ट में 29.6 फीसद, सेवापुरी में 35 फीसद मतदान हुआ।

वाराणसी में सुबह 11 बजे 21.19 फीसद मतदान हो चुका था। इस दौरान पिण्डरा में 22.2%, अजगरा में 23.5%, शिवपुर में 21.9%, रोहनिया में 21.9%, वाराणसी उत्तरी में 21.21%, वाराणसी दक्षिणी में 17.36%, वाराणसी कैण्ट में 18.5%, सेवापुरी में 23.06% तक मतदान हो चुका था।

वाराणसी में सुबह नौ बजे तक 8.93 फीसद मतदान हो चुका था। इसमें पिण्डरा-9.15%, अजगरा-9.5%, शिवपुर – 10.82%, रोहनिया- 8.85%, वाराणसी उत्तरी – 8.45%, वाराणसी दक्षिणी- 7.12%, वाराणसी कैण्ट-7.5%, सेवापुरी – 10.08% तक मतदान हो चुका था।

सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ मतदान कर बाहर आते पूर्व राज्य मंत्री व सपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह पटेल

भिड़े भाजपाई : शिवपुर विधान सभा के धन्नीपुर गांव के सेन्ट जांस स्कूल के बूथ नम्बर 50 के पास भाजपा के लोहता मंडल अध्यक्ष सुनील मिश्र और जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि आर.पी. प्रजापति में मारपीट होने के बाद दोनों ओर से थाने में तहरीर दी गई है। धन्नीपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं (लोहता मंडल अध्यक्ष व जिलापंचायत सदस्य) में पर्ची बनाने को लेकर आपस मे बहस और विवाद के बाद मामला शांत भी हो गया।

सैंकड़ो बूथों पर तीसरी नजर : पिंडरा विधान सभा क्षेत्र के 432 बूथों में से इस बार 262 बूथों पर वेब कॉस्टिंग की व्यवस्था चुनाव आयोग के निर्देश पर की गई। जिससे बूथों पर हो रही मतदान प्रक्रिया पर तीसरी नजर की बनी रही। इसके लिए पिंडरा तहसील परिसर में बाकायदा निगरानी सेंटर बनाने के साथ कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। इस बाबत वेब कॉस्टिंग प्रभारी / नायब तहसीलदार साक्षी राय ने बताया कि पिंडरा विस् क्षेत्र के बड़े मतदान केंद्रों पर वेब कॉस्टिंग की व्यवस्था की गई थी। जिससे मतदान प्रक्रिया में किसी तरह का व्यवधान न पहुंचे और सुचारू रूप से मतदान हो सके। उन्होंने बताया कि वेब कॉस्टिंग के दौरान कुछ जगह बीच बीच में कनेक्टिविटी छोड़ने की समस्या रही। लेकिन इससे पूरी मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने में आसानी रही।

इस विधानसभा चुनाव में शारीरिक रूप से अशक्त, दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए डोर टू डोर बीएलओ द्वारा मतदान कराने की सुविधा होने की बावजूद 94 वर्षीय तिलक राज कपूर ने नजदीकी मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान किया।

सितार वादक पद्मश्री पंडित शिवनाथ मिश्र एवं पुत्र देवब्रत मिश्र ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

शहर दक्षिणी भाजपा प्रत्याशी मंत्री डाक्टर नीलकंठ तिवारी को होमगार्ड ने मतदान केंद्र के अंदर जाने से रोक दिया। काफी देर तक किचकिच के बाद पुलिस ने दोनो पक्षों को समझाया। होमगार्ड को नियम बताया, उसके बाद डा. नीलकंठ बूथ के अंदर जा सके।

पद्मश्री प्रशांति सिंह, अर्जुन पुरस्कार विजेता बास्केटबॉल खिलाड़ी ने उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण के मतदान में वाराणसी में सपरिवार उत्साहपूर्वक सुबह ही मतदान किया। समस्त काशीवासियों से वोट करने की अपील की।

पिंडरा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय शहर के हबीबपुरा वार्ड में मतदान करने पहुंचे।

रोहनिया विधायक रहे सुरेन्द्र नारायण सिंह ने अपने परिवार के साथ मतदान किया।

सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के शाहंशाहपुर स्थित अपने मतदान केंद्र पर मतदान कर बाहर आते सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू।

अभद्र आचरण पर ड्यूटी से मुक्त : जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि 390- विधानसभा कैंटोनमेंट के बूथ संख्या 243 से 246 पर रणवीर संस्कृत विद्यालय कमच्छा पर तैनात सीपीएमएफ प्रभारी चमन लाल (सब इंस्पेक्टर आइटीबीपी) को निर्वाचन के दौरान सभी पोलिंग एजेंट की वोटर लिस्ट को फेंकवा दिये जाने, इनके द्वारा उम्मीदवार को मतदान कक्ष में जाने से रोके जाने तथा इनको जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा नियमों की जानकारी दिए जाने पर यह कहा जाना कि मैं 6 चरणों का चुनाव करा कर आया हूं मुझे नियमों की पूरी जानकारी है। साथ ही मतदान केंद्र पर इनके ड्यूटी करने से वहां की व्यवस्था बिगाड़ी गयी। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन ना कराए जाने तथा कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन किए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवमुक्त करते हुए इनके स्थान पर भी रिजर्व सीपीएमएफ अथवा पीएसी को मतदान केंद्र पर लगाने का आदेश दिया गया।

सरकारी अभिलेखों में मृत ने भी मतदान किया : चौबेपुर क्षेत्र के छितौनी गांव निवासी संतोष मूरत सिंह जिसका नाम अभिलेखों में मृत दर्शाकर उसकी जमीन गांव के लोगों के नाम दर्ज करवा ली है। उसने शिवपुर विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय छितौनी में जाकर प्रदेश के विकास के लिए अपना मत दिया।कहा मैं जिंदा हूं यह प्रमाण भी है।

मतदान के समय संकट मोचन मंदिर के महंत के साथ दुर्व्यवहार : मतदान के समय बूथ पर अंदर जाने के समय संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र के साथ ड्यूटी रत पुलिसकर्मी ने दुर्व्यवहार किया। असि स्थित इम्पीरियल स्कूल में महंत प्रो. मिश्र का मतदान केंद्र था। जब वे अंदर जा रहे थे तब मोबाइल जांच के नाम पर तैनात पुलिसकर्मी और वोट डालते समय तैनात पीठासीन अधिकारी ने दुर्व्यवहार किया। महंत प्रो. मिश्र के अनुसार उन्होंने पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश व जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को ट्वीट कर इन मुद्दों पर ध्यान देने का आग्रह किया है। संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र अपनी पत्नी मदर्स फॉर मदर की अध्यक्ष आभा मिश्र संग असि स्थित इम्पीरियल स्कूल से मतदान करके निकलते हुए।

शहर उत्तरी विधानसभी के महाबोधि इंटर कालेज बूथ पर मतदाता को मोबाइल लेजाने को सुरक्षा कर्मी मना करने पर नोकझोंक हुई है।

रामनगर में भाजपा नेता व एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने मतदान किया और इस दौरान उन्‍होंने मौके पर बूथ पर जाकर वोटिंग का हाल भी लिया।

वाराणसी कैंट विधानसभा से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूजा यादव ने महमूरगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय पर मतदान किया।

बूथों पर ईवीएम की चुनौती : सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान प्रक्रिया में सुबह 9:30 बजे तक आठों विधानसभा में करीब 17 ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत कंट्रोल रूम को प्राप्त हुई जिसे तत्काल निर्वाचन कार्यालय द्वारा दूसरी मशीन लगाते हुए मतदान प्रक्रिया शुरू कराई गई। जिस में सर्वाधिक शिवपुर विधानसभा में चार ईवीएम मशीन खराब हुई। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में भी बूथ संख्या 151 पर ईवीएम खराब होने की सूचना के बाद मौके पर अधिकारी इसे ठीक कराने के लिए पहुंचे। हरहुआ अजगरा विधानसभा के ग्रामसभा रामसिंहपुर स्थित पंचायत भवन पर बने बूथ का ईवीएम खराब। दूसरी ईवीएम आई वह भी खराब। तीसरे ईवीएम के इंतजार में खड़े हैं मतदाता। अभी तक नहीं शुरू हुई वोटिंग। बूथ संख्या 1,7,5 और 8 पर ईवीएम में खराबी आ गई। ईवीएम में खराबी की सूचना पर आलाधिकारी दक्षिणी विधानसभा के कमलगढहा बूथ पर पहुंचे और जायजा लिया। टिकरी में बवाल की फर्जी सूचना पर पुलिस परेशान हुई, सूचना देने वाले के मोबाइल पर इनकमिंग की सुविधा नहीं होने से मोबाइल की काल डिटेल और लोकेशन की जांच में पुलिस जुट गई है। माडल बूथ कमौली के भाग संख्या-156,157158,169 पर 7.30 बजे शुरू हुयी वोटिंग। पिंडरा विस् क्षेत्र के थाना गांव के बूथ संख्या 181 पर 23 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ। पिंडरा विस् क्षेत्र के सिंधोरा में स्थित बूथ 335 पर ईवीएम में कुछ तकनीकी खराबी के चलते 7बजकर 40 मिनट पर शुरू हुआ मतदान।तब तक लंबी लाइन लग चुकी थी। अजगरा विधानसभा के ग्राम सभा जरियारी स्थित बूथ संख्या 158 की इवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित रहा।वहीं मुस्तफाबाद भाग सं 244 की ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत रही जिससे मतदान कुछ देर तक बाधित रहा। बूथ संख्या 183 पहड़िया नरपतपुर का ईवीएम खराब रहा। डेढ़ घंटे बाद सवा दस बजे दूसरी इवीएम मशीन लगाने के बाद 158 नंबर बूथ पर पुन: मतदान शुरु हो सका। 83 मत पड़ने के बाद यहां ईवीएम खराब हो गई थी। वाराणसी जिले की शिवपुर विधानसभा-386 के बूथ संख्या-342 पर तीसरी बार ईवीएम खराब होने से मतदान दोपहर तक बाधित रहा। दूसरी ओर अजगरा विधान सभा के अनौरा प्राथमिक स्कूल में दूसरी ईवीएम मशीन लगाई गई जिससे आधा घण्टा मतदान प्रभावित रहा।

गर्ल्‍स प्राइमरी स्‍कूल कैंटोमेंट बोर्ड बूथ पर मतदान के बाद सेल्फी प्वाइंट पर तस्‍वीर खिंचवाते पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश।

कुसमुरा मतदान केन्द्र पर मतदान करने के बाद बाहर आकर निशाना को दिखाते हुए पिण्डरा के विधायक डां अवधेश सिंह व उनके पुत्र प्रभात सिंह।

भोजूबीर केंद्र पर मतदान कर निकलते भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी धर्मेंद्र सिंह।

मॉडल बूथ पर मतदाताओं के लिए विशेष फोटो सेशन की व्‍यवस्‍था थी जहां पर लोगों ने फोटो और सेल्‍फी लेकर इंटरनेट मीडिया प्रोफाइल पर भी खूब शेयर की।

विकास भवन में स्थापित कंट्रोल रूम में स्वयं जिलाधिकारी वाराणसी जनपद में चल रही मतदान प्रक्रिया की पल पल मानिटरिंग कर रहे हैं।

अपर पुलिस कमिश्‍नर सुभाष चंद्र दुबे वोटिंग के बाद दैनिक जागरण के सेल्फी पॉइंट पर बी फॉर वोटिंग का सिंबल दिखाया और लोगों से मतदान की अपील की।

वीएन कान्वेंट स्कूल विंध्यवासिनी नगर कालोनी महावीर मंदिर में सुनील ओझा प्रदेश सह प्रभारी भाजपा ने किया मतदान।

अनिल राजभर ने डाला वोट : शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और प्रदेश कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने भी सुबह आठ बजे बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। इस बार इस ससीट से सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर भी यहां से सुभासपा के टिकट पर समाजवादी पार्टी गठबंधन से चुनाव लड़ रहे हैं।

शंकुलधारापोखरा स्थित उच्च माध्यमिक कन्या पाठशाला पर मतदान के बाद मीडिया से रूबरू हुए प्रदेश के युवा, पर्यटन व धर्मार्थ राज्य मंत्री व शहर दक्षिणी से भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ तिवारी।

वाराणसी में एथलीट नीलू मिश्रा ने भी मतदान किया।  

वाराणसी की आठ विधानसभाओं के विभिन्‍न बूथों पर सुबह छह बजे से ही मतदान कर्मी मुस्तैद नजर आए। सेक्टर मजिस्ट्रेटों की टीम सुबह सात बजे से क्षेत्रों में चक्रमण कर व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लेती रही। बूथोंं पर कतार लगाकर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते लोगों की कतार भी खूब नजर आई।

वाराणसी के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 311 पर ईवीएम खराब होने की सूचना पर मौके पर अधिकारी पहुंच गए। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के मोहनसराय मतदान केंद्र पर मतदान के लिए लाइन में मतदाता खड़े नजर आए। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्थित मतदान केंद्र में अपनी पत्नी के साथ मतदान करके कुलपति भी निकले। इस अवसर पर लोगों के शरीर का तापमान भी जांचा गयासैनिटाइज भी किया गया। मतदान के बाद सेल्फी पोइन्ट में लोगों ने सेल्फी भी लिया। वहीं कम्पोजिट स्कूल महमूरगंज में भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपना वोट डाला।