वाराणसी। : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) वाराणसी में दो दिवसीय यात्रा पर हैं। वे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए हुए हैं। आज पीएम के वाराणसी दौरे का दूसरा दिन है। अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन उन्होंने वाराणसी में स्वर्वेद मंदिर का उद्घाटन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने मंदिर की सभा में वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में वहां उपस्थित हजारों लोगों से नौ आग्रह किए और इसे अपने जीवन में संकल्प के रूप में उतारने को कहा। पीएम मोदी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरे इन आग्रहों को हमारे व्यक्तिगत संकल्प बनने चाहिए।
प्रधानमंत्री द्वारा लोगों से किए गए नौ आग्रह…
- पानी की बूंद-बूंद बचाइए और जल संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करिए।
- गांव-गांव जाकर लोगों को डिजिटल लेन-देन के प्रति जागरुक करिए।
- अपने गांव, अपने मोहल्ले, अपने शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए काम करिए।
- जितना हो सके आप लोकल को, स्थानीय प्रोडक्ट्स को प्रमोट करिए, मेड इन इंडिया प्रॉडक्ट्स का ही इस्तेमाल करिए।
- जितना हो सके, पहले अपने देश को देखिए, अपने देश में घूमिए और अगर दूसरे देश जाना हो, तब जाइए।
- प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करते रहिए।
- मिलेट्स को श्री-अन्न को अपने जीवन में शामिल करिए, इसका खूब प्रचार-प्रसार करिए।
- फिटनेस योग हो, स्पोर्ट्स हो, उसे भी अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाइए।
- कम से कम एक गरीब परिवार का संबल बनिए, उसकी मदद करिए। ये भारत में गरीबी दूर करने के लिए जरूरी है।