Latest News खेल

Virat Kohli ने लगवाया COVID 19 का टीका,


  • नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार को कोरोना (Covid-19) के टीके का पहला डोज ले लिया. विराट कोहली (Virat Kohli) इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम की कप्तानी कर रहे थे. लीग के बायो बबल में कोरोना के कई मामले आने के बाद इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

विराट कोहली ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर कर अपने टीका लगवाने की जानकारी फैंस को दी. विराट कोहली ने साथ ही लोगों से जल्द से जल्द कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है.

बता दें कि विराट कोहली से पहले शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे और उमेश यादव भी कोरोना का टीका लगवा चुके हैं. सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया है.