सीजीओ कांप्लेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी ई़डी के पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय में दो अलग-अलग कमरों में दोनों का रखा गया है। सोमवार सुबह से ही दोनों से अलग-अलग पूछताछ शुरू की गई, लेकिन ईडी अधिकारियों का कहना है कि पार्थ चटर्जी जांच में किसी भी तरह से सहयोग नहीं कर रहे हैं। बता दें कि पिछले पांच दिनों के अंतराल पर दो बार मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाते समय पार्थ ने दावा किया था कि अर्पिता के फ्लैट से जब्त हुए रुपये से उनका कोई संबंध नहीं है। समय आने पर पता चल जाएगा कि किसके पैसे हैं।
हाउसिंग कांप्लेक्स के सचिव को किया तलब
पूर्व मंत्री पार्थ चट्टोपाध्याय की करीबी अर्पिता मुखर्जी के उत्तर 24 परगना के बेलघरिया रथतल्ला के क्लब टाउन स्थित फ्लैट से ईडी के अधिकारियों ने करीब 27.90 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे। इसके अतिरिक्त वहां से गोल्ड बार, आभूषण, विष्णु की मूर्तियां और कई अन्य सामान बरामद किए गए थे। इस घटना के बाद ईडी अधिकारियों ने उक्त हाउसिंग कांप्लेक्स के सचिव अंकित चुरारिया के अलावे सुरक्षा गार्ड से पूछताछ की थी और आगंतुक रजिस्टर की जांच की थी। ईडी ने उक्त हाउसिंग कांप्लेक्स के सचिव को दफ्तर बुलाया है।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया था कि उक्त हाउसिंग कांप्लेक्स में तृणमूल सांसद सौगत राय भी आते जाते थे। ईडी को कांप्लेक्स के सचिव से पहले ही कई अहम जानकारियां मिल चुकी हैं। अंकित ने पहले कहा था कि सांसद सौगत राय भी इस कांप्लेक्स में आते थे। हालांकि सौगत ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मैं पार्टी के कार्य के लिए उस उस कांप्लेक्स में जाता था लेकिन कभी अर्पिता से मिला नहीं मैं पहचानता भी नहीं। परंतु, ईडी अधिकारी इस बात की पूरी तहकीकात करना चाहते हैं। अर्पिता के फ्लैट में वास्तव में कौन आया करता था, यह ईडी के अधिकारी जानना चाहते हैं।